Wednesday 19 January 2022

दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-60

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-60


आज मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यो में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। इसके लिए जिले के सभी अधिकारी अपनी जिम्मवारियों का निष्ठा से निर्वहन करें।

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने नीति आयोग के तय मापदंडों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा कराएं। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानकों के अनुसार बच्चों का टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं का निबंधन कराने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग को बच्चों के टीकाकरण, आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। 

जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment