Sunday 9 January 2022

दिनांक- 5 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0012

 दिनांक- 5 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0012


पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला में यात्री बस और ट्रक में आज की सुबह भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर प्राप्त हुई। उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार कई घायल लोगो को दुमका जिला के सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा उपचार हेतु एडमिट कराया गया। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में एडमिट सभी घायल मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों को सभी घायल मरीजों का चिकित्सीय उपचार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। चिकित्सकों की निगरानी में उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायल मरीजों का बेहतर इलाज करने तथा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


इसी क्रम में उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। कोविड के मद्देनजर उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। परिसर अंतर्गत साफ-सफाई व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिले में आक्सीजन की उपलब्धता पूर्वानुमान के अनुसार सुनिश्चित कराई जाए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment