दिनांक- 12 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0042
डांट-फटकार के भय से घर से भाग गया था बच्चा
18 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को माता-पिता से मिलवाया
महंगा खिलौना खरीदने के बाद डांट-फटकार के भय से घर से भाग गये नौ वर्षीय बच्चे को सीडब्ल्यूसी ने 18 घंटे के अंदर उसके माता-पिता से मिलवा दिया। यह बच्चा सोमवार की शाम चार बजे से लापता था। दुमका के नगर थाना पुलिस को सोमवार की शाम करीब छह बजे पुसारो ओवर ब्रिज के समीप एक बालक भटकता हुआ मिला। बच्चा अपने माता-पिता का नाम और घर आदि के बारे में कुछ भी नहीं बता रहा था। पुलिस उसे गाड़ी से नगर थाना ले आयी और चाइल्डलाईन को इसकी सूचना दी। चाइल्डलाइन ने बच्चे को पुलिस से लेकर रातभर अपने सेंटर में रखा और मंगलवार को बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। मूल रूप से टांगरा थाना क्षेत्र में और वर्तमान में दुधानी में चर्च के पास रहनेवाले बच्चे के पिता ने अपने बयान में बताया कि 11 जनवरी को बीमार होने के कारण वह मजदूरी करने नहीं गया था और घर में सो रहा था। दिन के लगभग 12 बजे उसका बेटा घर से खेलने के लिए बाहर निकला। चार बजे शाम में जब ट्यूशन का समय होने पर भी बच्चा नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। चार-पांच लोगों के साथ मिलकर रात के 10.30 बजे तक उन्होंने दुधानी, सरूआ और आसपास के इलाके में बेटे को खोजा पर वह नहीं मिला। मंगलवार को सुबह जब वह बेटे के लापता होने का सनहा दर्ज करवाने नगर थाना पहुंचा तो पुलिस ने बताया कि उसका बेटा मिल गया है जिसे लेने के लिए वह सीडब्ल्यूसी आया है। पिता ने यह भी बताया कि बेटे ने रिमोट से चलनेवाली खिलौना गाड़ी खरीदी थी जिसपर दुकानदार ने कहा कि वह घरवालों को फोन कर बता देगा। इससे डरकर बच्चा कहीं चला गया था। सीडब्ल्यूसी ने जांच की प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को उसके माता-पिता को इस शर्त के साथ सौंप दिया कि वह अपने बच्चे को ठीक तरह से रखेंगे और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। समिति ने 27 जनवरी को बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष लाने का आदेश दिया है ताकि वह आश्वस्त हो सके कि माता-पिता बच्चे की ठीक तरह से देखभाल कर रहे हैं। बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी शामिल थे। मौके पर चाइल्डलाइन के केन्द्र संचालक मधुसूदन सिंह, टीम सदस्य इब्नूल हसन भी मौजूद थे। डीसीपीओ प्रकाश चंद्रा ने बताया कि चाइल्डलाइन एक चौबीसों घंटे की आपात्कालीन फ़ोन सेवा है। बच्चों के हितों की रक्षा के लिए सातों दिन चौबीसों घंटे चलने वाली यह निःशुल्क दूरभाष सेवा है। 1098 डायल करके मुसीबत या कठिनाई की स्थितियों में पड़े बच्चे और वयस्क भी यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा का मुख्य लक्ष्य संकट की स्थिति में पड़े बच्चों की समस्या को हल करना और देखरेख तथा पुनर्वास के लिए उन्हें निर्धारित संगठनों के पास भेजना है। किसी को यदि कोई बच्चा भटकता हुआ या संकट में दिखे तो वह चाइल्डलाइन को इसकी सूचना देेकर बच्चे की मदद कर सकते हैं।
===========================*
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment