Wednesday 19 January 2022

दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066


संपत्ति में हिस्सा मांगा तो चाचा ने दी जान से मारने की धमकी


बालिका ने सीडब्ल्यूसी से लगायी सुरक्षा और देखभाल की गुहार


समिति ने बालिका के चाचा व चचेरे भाई को भेजवाया नोटिस


बाल कल्याण समिति ने संपत्ति विवाद के कारण अपने पैत्रिक घर से बेदखल की गयी बालिका के मामले को गंभीरता से लिया है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिन्नरगढ़िया पंचायत क्षेत्र की इस बालिका ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर पैत्रिक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए समिति से सुरक्षा और देखभाल का अनुरोध किया है। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए बालिका और उसके नाना का बयान दर्ज किया। नाना ने बताया कि बालिका को उसके चाचा और चाचा के बेटे ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। उन्होंने ग्राम प्रधान के माध्यम से इस मामले के निष्पादन का प्रयास किया पर पंचायती में चाचा नहीं आया। वह बालिका को उसका अधिकार दिलाना चाहते हैं। बालिका ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। वर्ष 2017 में उसकी मां और 2018 में उसके पिता की मृत्यु हो गयी। इसके बाद वह अपने नाना के घर में रहने लगी। गांव में उसकी पैत्रिक संपत्ति है और उसके पिता और चाचा का अपना अलग-अलग मकान है। वह जब अपने पिता के घर में रहने के लिए गयी तो उसके चाचा और चचेरे भाई ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बालिका ने बताया कि पैत्रिक संपत्ति को पाने के लिए उसने ग्राम प्रधान से संपर्क किया। ग्राम प्रधान ने दिसम्बर 2021 में इस बाबत पंचायत बुलायी पर उसका चाचा उसमें शामिल नहीं हुआ। बालिका ने समिति को बताया कि वह पांचवी कक्षा तक पढ़ी है और आगे पढ़ाई करना चाहती है। बालिका के आग्रह पर समिति ने उसे उसके नाना के साथ घर भेज दिया। समिति ने इस मामले की इन्क्वायरी शुरू करते हुए 29 जनवरी 2022 को बालिका के चाचा और चचेरे भाई को समिति के समक्ष उपस्थित करवाने के लिए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को पत्र जारी किया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment