Sunday 9 January 2022

दिनांक- 5 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0013

 दिनांक- 5 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0013


आवश्यक नहीं होने पर न करें यात्रा


कोविड/ओमिक्रोन के लक्षण महसूस होने पर जागरूक नागरिक बनकर अपनी जांच करवाए


जो व्यक्ति बिना मास्क के नजर आते है, उनका कोविड जांच अवश्य करें।


किसी भी व्यक्ति को जांच सैंपल देना है तो 9508250080, 9934414404, 9572470364 पर संपर्क करें


कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए एवं इससे बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड महामारी एवं ओमीक्रोन से जिले को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। 


बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को मास्क के प्रति लोगो के बीच जागरूकता फैलने का निर्देश दिया। जगह जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश संबंधित को दिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाए। भीड़ भाड़ वाले जगह पर कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिए गया। इसी क्रम में उपायुक्त ने सैंपल कलेक्शन की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को जिला अंतर्गत चिन्हित स्थलों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। प्रखंड/ पंचायत स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करें। लोगों को स्वस्थ रहने हेतु घरेलू उपचार की जानकारी दे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति जांच केंद्र आने में असक्षम है उनका कोविड जांच घर जाकर करें।

इसी क्रम में उन्होंने सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति बिना मास्क के नजर आते है, उनका कोविड जांच अवश्य करें। 


 उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। आवश्यक नहीं होने पर यात्रा नही करे। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आते है तो जागरूक नागरिक बनकर जांच कराए। ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा। 

उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके।


उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील किया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उचित अनुपालन करें। साफ-सफाई रखें, सावधानी बरतें, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment