दुमका 31 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1510
उपायुक्त के निर्देश पर बेसहारा बच्चे को मिला आश्रय...
==================================
उपायुक्त द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित शीर्षक "अनाथ बच्चों को है , किसी मसीहे की तलाश" पर संज्ञान लेते हुए ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, दुमका के निर्देश पर चाइल्डलाइन टीम को रामगढ़ प्रखंड के अमरापहाड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम में गृह सत्यापन रिपोर्ट हेतु भेजा गया। चाइल्डलाइन टीम गांव पहुंच कर पाया कि बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा दोनों बच्चे अपने एक मात्र दादा जी के साथ रह रहे हैं। पूछे जाने पर दादा जी ने बताया कि वृद्ध होने के कारण मैं दोनो बच्चों का सही तरीके से पालन पोषण करने में असमर्थ हूं। उनके द्वारा आग्रह किया गया कि बालक को बालगृह में रखा जाए ताकि बच्चे की पढ़ाई और भरण पोषण पूर्ण रूप से हो सके। उन्होंने अपनी 13 वर्षीय पोती को अपने साथ रखने की ईच्छा व्यक्त की। बालिका से पूछे जाने पर उसने बताया कि मैं अपने दादा जी के साथ रह कर अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रखना चाहती हूं। सदस्य बाल कल्याण समिति ने बताया कि बालक के समग्र विकास हेतु बालगृह (बालक) में आवासित कराने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है ।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 09 वर्षीय बालक को संस्थागत देखभाल के तहत बालगृह (बालक) में रखा गया है, जहां उसकी संपूर्ण देखभाल ,सुरक्षा, संरक्षण एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी , वहीं उसकी 13 वर्षीय बड़ी बहन को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 2000 रुपए प्रति माह शिक्षा जारी रखने के लिए दी जाएगी।
मौके पर बाल कल्याण समिति की सदस्य, डीसीपीओ ,चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक आदि मौजूद थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment