Sunday 9 January 2022

दिनांक- 06 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0018

 दिनांक- 06 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0018


जिला परिषद अध्यक्ष जॉइस बेसरा की पहल पर लावारिस शिशु की बची जान


काठीकुण्ड प्रखंड अंतर्गत कर्णपुरा ग्राम से एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा चाइल्डलाइन दुमका को सूचना दी गई कि एक लावारिस नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया है। इसकी सूचना जिला परिषद अध्यक्ष जॉईस बेसरा को मिलने पर उनके द्वारा काठीकुण्ड थाना के थाना प्रभारी को बच्चे को रेस्क्यू करने की सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा नवजात शिशु को सामाजिक कार्यकर्ता से प्राप्त कर शिशु के स्वास्थ्य जांच हेतु फूलों झानो अस्पताल,दुमका में भर्ती कराया गया । 

अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के आदेश पर चाइल्डलाइन टीम के द्वारा फूलों झानो सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार से नवजात शिशु को प्राप्त कर आज दिनांक 06/01/2022 को बाल कल्याण समिति ,दुमका के समक्ष अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाही हेतु उपस्थापन कराया गया ।

 ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, दुमका अनिता कुजूर द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु की समुचित देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु शिशु (बालक) को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराने का निर्णय लिया गया ।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दुमका प्रकाश चंद्र के द्वारा बताया गया कि कारा के गाइडलाइन के अनुसार नवजात शिशु के जैविकीय अभिभावक की खोज 60 दिनों तक कराई जाएगी, इस अवधि में अगर  अभिभावक दावा पेश नहीं करते हैं , तो तय अवधि की समाप्ति के पश्चात बाल कल्याण समिति के द्वारा शिशु को गोद देने हेतु "लीगली फ्री" कर दिया जाएगा, उसके बाद शिशु को कारा  के गाइडलाइन के अनुसार गोद में दे दिया जायेगा ।

बाल कल्याण समिति की बैठक में बाल कल्याण समिति की सदस्य रीता बेसरा, गीता अल्बीना बेसरा, चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक मधुसुदन सिंह, सदस्य निक्कू कुमार, अनिल कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रबंधक मो ० तारिक अनवर,सोशल वर्कर वहीदा खातून, आया सुलोमी बेसरा आदि मौजूद थीं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment