Sunday, 16 January 2022

दुमका 15 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0048

 दुमका 15 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0048


सीडब्ल्यूसी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को भेजा पत्र

आपत्तिजनक वीडियो बनानेवाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश


बाल कल्याण समिति ने 16 वर्षीय बालिका की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले का संज्ञान लेते हुए हंसडीहा थाना के प्रभारी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देंश दिया है। चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष हंसडीहा थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय बालिका के साथ तामिलनाडू के कांचीपुरम जिला के श्रीपेरूमबदुर इलाके में हंसडीहा थाना क्षेत्र के ही एक युवक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले की रिपोर्ट की गयी। यह बालिका अप्रैल 2021 में तालिनाडु के कांचीपुरम जिले के कट्रम्बक्कम में काम करने के लिए गयी थी। वहां वह शुरू के तीन दिनों में सनोवर अंसारी के घर पर रही जो मूल रूप से हंसडीहा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। इसी दौरान सनोवर ने उसका स्नान करते हुए वीडियो बना लिया और इस आपत्तिजनक वीडियो को सोसल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगा। बालिका ने इस घटना की लिखित शिकायत कांचीपुरम के पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक 20 अधिकारियों एवं समितियों को करते हुए युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। सीडब्ल्यूसी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को पत्र भेजकर सनोवर अंसारी, पिता- रूस्तम अंसारी, सरैयाहाट, दुमका के खिलाफ पोक्सो एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का पत्र जारी किया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment