Saturday 22 January 2022

दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-073

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-073


बाल कल्याण समिति ने दुष्कर्म का शिकार हुई दो बालिकाओं का दर्ज किया बयान

जरमुण्डी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है गैंगरेप व दुष्कर्म की दो घटनाएं

दुमका के बाल कल्याण समिति के समक्ष शुक्रवार को दुष्कर्म का शिकार हुई दो बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया। जरमुण्डी थाना क्षेत्र की बालिका के साथ छह युवकों ने दुष्कर्म किया था जिन्हें पुलिस गिरफ्तार जेल भेज चुकी है जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय बालिका के साथ 13 जनवरी को हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में अभी तीन में से एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने दोनों बालिकाओं के अलावा उनके माता, पिता का भी बयान दर्ज किया। मसलिया थाना क्षेत्र में रहनेवाली बालिका ने बताया कि वह 12 जनवरी को दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अपने नाना के घर आयी थी। 13 जनवरी की रात गांव के तीन लड़के उसे मुंह दबा कर खींच कर ले गये और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। शोर मचाने पर जब उसके घरवाले बाहर निकले तो आरोपी उसके नाक का रिंग छीन कर भाग खड़े हुए। उसके पिता ने बताया कि घटना के दूसरे दिन उसने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी पर मकर संक्रंति का दिन होने के कारण 15 जनवरी को इस मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी। पंचायत में बेटी ने दो आरोपियों को पहचान भी लिया पर वे अपना अपराध स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए। पंचायती में गांव के मिसिल सोरेन ने इस मामले में गवाही देनेवालों को जान से मारने की धमकी दी। 20 जनवरी को उसकी पत्नी ने मुफस्सिल थाना में घटना की लिखित शिकायत की जिसपर भादवि की धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत दो नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। जरमुण्डी में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि 17 जनवरी की शाम जब वह लकड़ी चुनने के लिए बहियार गयी थी तो उसी दौरान दो गांव के चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को लेकर पंचायती भी की गयी पर वह आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती थी इसलिए जरमुण्डी थाना में घटना की लिखित शिकायत की गयी जिसपर पुलिस ने सभी छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बालिकाओं का बयान दर्ज कर उनकी इच्छा के मुताबिक बाल कल्याण समिति ने दोनों को परिवार के साथ घर भेज दिया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment