Monday 17 January 2022

दुमका 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0056

 दुमका 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0056


उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना राज्य के NFSA (National Food Security Act) अथवा ISFSS (Jharkhand State Food Security Scheme) राशन कार्डधारियों को दो पहिया वाहन में उपयोग हेतु पेट्रोल में सब्सिडी दिया जाना है। इस योजना का शुभारंभ दुमका जिला से किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के लाभ हेतु आवेदक मोबाईल App के माध्यम से आवेदन करेंगे। 


आवेदन हेतु अर्हता:-


1.आवेदक को राज्य के NFSA अथवा JSFSS का राशन कार्डधारी होना चाहिए।

2.राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का Verified Aadhar संख्या अंकित होना चाहिए। 


3.आवेदक के आधार से Linked बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल संख्या अद्यतन होना चाहिए। 


4.आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए। 


5.आवेदक का दो पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए। 


6.आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके उपरांत उनके आधार  सीडेड मोबाईल संख्या पर OTP जायेगा। 


7.OTP Verification के उपरांत आवेदक राशनकार्ड में अपना नाम Select करते हुए वाहन संख्या एवं Driving Licence डालेंगे। 


8.वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के Login में जायेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जायेगा। 


9.Verify होने के पश्चात् सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के Login में जायेगी। 


उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जिला-दुमका को निदेश दिया  कि वे अपने-अपने प्रखण्ड अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदकों का निर्धारित मोबाईल App के माध्यम से संग्रहित विहित प्रपत्र में कराना तथा पंजीकरण की स्थिति में लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि पंजीकरण के पश्चात लाभुक App के माध्यम से सब्सिडी हेतु दावा कर सकें साथ ही सभी पंजीकृत सूची को जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका को उपलब्ध करायेगे। 


सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला-दुमका संबंधित प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। वे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को सहयोग हेतु पंचायतवार पंचायत सचिव / जनसेवक को प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत अन्तर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली बिक्रेता से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण निर्धारित मोबाईल App से कराना सुनिश्चित करेंगे।



==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment