दिनांक- 8 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-031
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अलग अलग कार्य हेतु गठित कोषांग के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर माध्यम से बैठक की।
उन्होंने सभी कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता एवं समर्पण के साथ करें।सभी कोषांग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि सभी कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित किया जा सके।कोषांग के कर्तव्य के निर्वहन में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो इसका ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं की पूरी जानकारी प्राप्त कर उन तक जरूरी दवाइयां पहुंचाई जाए। कोई भी मरीज नहीं छूटे इसका ध्यान रखा जाए। पर्याप्त संख्या में होम आइसोलेशन की उपलब्धि रहे। प्रखंड स्तर पर भी होम आइसोलेशन कीट उपलब्ध रहें ताकि जल्द से जल्द उन तक दवाइयां तथा जरूरी सामग्री पहुंचाई जा सके।साथ ही वैसे सभी लोग जो संक्रमित हैं तथा होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनकी पूरी जानकारी swaraksha.nic.in पर उपलब्ध रहे।इंसिडेंट कमांडर इसे सत्यापित करेंगे।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे के दौरान प्रतिदिन एक से दो बार टेलिफोनिक तथा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग की जाए तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की जाए। इस दौरान उन्हें आवश्यक सुझाव भी दिए जाएं ताकि संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे किसी मरीज की जानकारी प्राप्त होती है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक हो तो एंबुलेंस भेज कर जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तर से जो भी प्रतिवेदन मांगे जा रहे हैं वह प्रतिदिन ससमय भेजे जाएं। सभी जानकारियां प्रतिवेदन में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन तथा सैंपल कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। टेस्टिंग किट की उपलब्धता रहे।वेंटिलेटर सहित सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाए साथ ही इनकी पूरी जानकारी उपलब्ध रहे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 1 संक्रमित मरीज के संपर्क में आये 30 से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्ट किये जायें।रात में दुमका आने वाले बसों के लोगों का भी सैंपल कलेक्ट किये जायें इसके लिए अलग से टीम बनाने का निदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की जाय। जरूरी जानकारियों से संबंधित पोस्टर लगाए जाए ताकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग संपर्क कर आवश्यक सुविधाओं का लाभ ले सके।
उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन को प्राथमिकता में रखते हुए वैसे लोगों की सूची तैयार की जाए जिन्हें अब तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है साथ ही जिन्होंने पहली डोज़ ले ली है एवं दूसरा डोज़ नहीं लिया है।ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम सूचनाओं को एकत्रित करने तथा ससमय जानकारी संबंधित कोषांग को देने का कार्य करें।ताकि आम जनों को कठिनाई नहीं हो।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाय।कहा कि 20 से 30 अधिकारियों का अलग अलग टीम बनाया जाय तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाय।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अलग अलग कोषांग का गठन किया गया है यथा होम आइसोलेशन/वीडियो/टेली कंसल्टेंसी कोषांग,डाटा मैनेजमेंट कोषांग,कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कोषांग, कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग, हॉस्पिटलाइजेशन एंड पेशेंट शिफ्टिंग कोषांग, लॉजिस्टिक कोषांग, कंटेनमेंट जोन कोषांग, वैक्सीनेशन कोषांग, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर कोषांग, अवेयरनेस एवं आईइसी कोषांग, लॉकडाउन अनुपालन एवं विधि व्यवस्था कोषांग, क्वारंटाइन सेंटर कोषांग बनाये गए हैं।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment