Sunday 16 January 2022

दिनांक- 12 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0041

 दिनांक- 12 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0041


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला समन्वय सिमिति की बैठक की।बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।


■ एफआरए लाभुक को मनरेगा के तहत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान है


मनरेगा की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निदेश दिया कि शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का एमआईएस में आधार सीडिंग कराया जाय ताकि उनके मजदूरी के भुगतान में कठिनाई नहीं हो।सभी प्रखंड एफआरए के लाभुक को मनरेगा की योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।पंचायतवार गाँववार शत प्रतिशत लाभुकों की सूची बनायें तथा उन्हें जॉब कार्ड उपलब्ध कराते हुए उनके गांव के नजदीक रोजगार उपलब्ध कराएं।एफआरए लाभुक को 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान है।मनरेगा में एससी,एसटी लाभुकों की सहभागिता बढ़े,इसे सुनिश्चित करें।कहा कि मनरेगा के लाभ सबसे कमजोर वर्ग तक पहुँचे तभी मनरेगा की योजनाएं सफल होंगी।मनरेगा की सभी योजनायें लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में मनरेगा के कार्य का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करें।


■ पेंडिंग किश्तों का भुगतान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें


उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन सभी आवास को जल्द से जल्द पूरा कराएं।मिशन मोड में सभी कठिनाइयों को दूर करते हुए आवास निर्माण के कार्य को पूरा किया जाय।कहा कि वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवास के विरुद्ध पेंडिंग किश्तों का भुगतान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।साथ ही आवास का निर्माण अब तक क्यों पूरा नहीं हुआ है इससे संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित करें।


■ लोगों के कल्याण की योजनाओं में पूरी तत्परता एवं समर्पण के साथ कार्य करने की जरुरत है


उपायुक्त ने 15 वें वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि सरैयाहाट,जरमुंडी,जामा और दुमका पूर्ण हो चुके योजनाओं की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करें।लोक कल्याणकारी कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।लोगों के कल्याण की योजनाओं में पूरी तत्परता एवं समर्पण के साथ कार्य करने की जरुरत है।


■ उपायुक्त ने कल्याण विभाग की समीक्षा की


उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा जिनका खाता नहीं खुला है,वैसे छात्रों की सूची मांगी है।कैम्प कर प्रतिदिन 1000 छात्रों का बैंक खाता खोला जाय।छात्रवृत्ति की राशि सभी योग्य छात्रों तक ससमय मिले इसे सुनिश्चित करना है।वैसे समाज सेवी संस्थान जिनका कार्य बेहतर है उनकी सूची तैयार करें।छात्रावास के मरम्मती के जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनके गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो।सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।आदिवासी टोला के पीसीसी पथ के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।बीडीओ प्रखंड स्तर पर चल रहे कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा अपने स्तर से अवश्य करे।प्रखंडवार,पंचायतवार चल रहे कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी बीडीओ को उपलब्ध कराया जाय।


इस दौरान उन्होंने रेवेन्यू से संबंधित मामलों की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि अंचल अधिकारी रेवेन्यू से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।इस दौरान जानकारी दी गयी कि लैंड ट्रांसफर से संबंधित कोई मामला लंबित नहीं है।


■ उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षा


उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी धान अधिप्राप्ति की अपने स्तर से समीक्षा करें ताकि धान अधिप्राप्ति में प्रगति आये।धान अधिप्राप्ति अधिक से अधिक हो इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार करें।कहा कि ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर संबंधित पैक्स और मिलर्स के साथ टैग करें।


■ उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा


उपायुक्त ने कहा कि अतरिक्त क्लास रूम हेतु डीपीआर तैयार करें ताकि कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके।इस दौरान जानकारी दी गयी कि विद्यालय में शौचालय,पेयजल का कार्य जिला परिषद के द्वारा निविदा कर बनाया जा रहा है।बच्चों को बैंक खाता खुलवाने में शिक्षा विभाग सहयोग करें ताकि शिक्षा विभाग के राशि तथा छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके।15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने में सहयोग करें।विद्यालयवार ऐसे बच्चों की सूची तैयार करें।उन्होंने कहा कि विधुत विभाग और शिक्षा विभाग हर सप्ताह बैठक कर सभी विद्यालयों में विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करें।विद्यालय में सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध रहे,इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में पेंशन हेतु जितने आवेदन आये हैं उसका नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने निदेश दिया कि 15 जनवरी के पूर्व कंबल वितरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लें।कहा कि साथ ही सभी प्रखंड 15 जनवरी तक पेंशन से संबंधित सभी आवेदन का निष्पादन कर लें।


पशुपालन विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पशुधन योजना के लाभुकों को चिन्हित करने का कार्य करें।जेएसएलपीएस लाभुकों को चिन्हित करने में सहयोग करें।


इस दौरान उन्होंन सेविका सहायिका का मानदेय,पूरक पोषाहार,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,सुकन्या योजना  की समीक्षा की।150 तक आबादी वाले स्थान को ध्यान में रखते हुए मिनी आंगनबाड़ी का प्रस्ताव भेजें।सुकन्या योजना के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि जल्द से जल्द योजना के लंबित मामले निष्पादित करें।इस दौरान उन्होंने टीएचआर वितरण की भी समीक्षा की।प्राइवेट भवनों में चलने वाले आँगनबाड़ी की सूची सभी बीडीओ के पास उपलब्ध है।सभी बीडीओ ऐसे प्राइवेट भवनों के 1 किमी दूरी में स्थित सरकारी भवनों को चिन्हित करते हुए शिफ्ट करने का कार्य करें।सभी आंगनबाड़ी केंद्र मे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहे।ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जहाँ पेयजल की सुविधा नहीं है को चिन्हित करते हुए पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करें।15वीं वित्त आयोग के राशि से कार्य पूर्ण करें।


उपायुक्त ने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनके निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है उसका हैंडओवर का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।


■ माइनिंग विभाग की समीक्षा कर उपायुक्त ने दिए निदेश


उपायुक्त ने कहा कि सूची तैयार कर शत प्रतिशत अवैध खादान के डोजरिंग का कार्य सुनिश्चित करें। बिना चालान के परिवहन करने वाले वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें।डोजरिंग हेतु मैन पॉवर की आवश्यकता हो तो इसकी मांग कर लें।कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर अवैध माइनिंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।


उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रखंड में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं रहे जहाँ लोग चुआं से पानी पीते हो।सभी को शुद्ध पेयजल मिले।वैसे स्थान जहाँ किसी भी प्रकार की पेयजल की सुविधा नहीं है वहाँ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएं।साथ ही बीडीओ यह प्रमाण पत्र दें कि उनके प्रखंड में सभी जगह पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।


माइनर इरीगेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेश दिया कि सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।उन्होंने निदेश दिया कि प्रखंडवार माइनर इरीगेशन हेतु जगह चिन्हित करते हुए डीपीआर बनाने का कार्य करें।

===========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment