Wednesday, 19 January 2022

दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061


घर से भागी बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने परिवार को सौंपा

पाकुड़ सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को भेजा था दुमका

दुमका के बाल कल्याण समिति के समक्ष मंगलवार को दो मामले आये जिनमें से एक बच्ची घर से भाग गयी थी जबकि दूसरी बच्ची ने घर से भाग कर बाल विवाह कर लिया था। समिति ने जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए दोनों बच्चियों को उनके परिवार के साथ घर भेज दिया। पाकुड़ चाइल्डलाइन के द्वारा रानीश्वर थाना क्षेत्र की एक 12 वर्षीय बच्ची को पाकुड़ सीडब्ल्यूसी से लाकर दुमका सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि उसके माता-पितो दोनों की मृत्यु हो चुकी है। गर्मियों के मौसम में वह अपने मौसा-मौसी के घर पाकुड़ गयी थी। दो माह पहले से उसके मौसा-मौसी उससे घर का काम करवाने लगे। काम नहीं करने पर मौसा व मौसी समेत घर के सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके चेहरे, हाथ और पांव में जख्म आये जिससे वह मौसा के घर से भाग गयी। चाइल्डलाइन टीम की आरती देवी एवं शिवनाथ भंडारी ने बताया कि उसे भटकते हुए पाने पर चाइल्डलाइन ने पाकुड़ नगर थाना को उसकी रिपोर्ट की और फिर पाकुड़ सीब्ल्यूसी के समक्ष बच्ची को प्रस्तुत किया। बच्ची का पाकुड़ में इलाज भी करवाया गया। पाकुड़ सीडब्ल्यूसी ने बच्ची के मामले की सुनवाई करते हुए जांच में उसे दुमका जिला का निवासी पाने पर केश को ट्रान्सफर करते हुए दुमका सीडब्ल्यूसी भेज दिया। बालिका के भाई ने बताया कि वह शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है, वह तीन भाई और एक बहन है। उसे बहन के मौसा के घर से गायब होने की खबर मिली थी, बाद में पता चला कि बहन मिल गयी है। पाकुड़ सीडब्ल्यूसी के कार्यालय में जाकर वह अपनी बहन से मिला तो उसने बताया कि मौसी-मौसा ने काम नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की थी, इसलिए वह उनके घर से भाग गयी थी। उसने बहन को घर ले जाने और उसकी अच्छे तरीके से देखभाल करने का समिति को विश्वास दिलाया जिसपर समिति ने बालिका को उसके भाई के साथ घर भेज दिया। समिति की बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी शामिल हुई। समिति ने बालिका को 12 फरवरी को प्रस्तुत करने को कहा है ताकि वह यह जान सके कि बच्ची की ठीक तरह से देखभाल की जा रही है या नहीं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment