दुमका 15 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0046
समाहरणालय सभागार में प्रमण्डलीय आयुक्त श्री चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में पुलिस लाइन दुमका में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुदर्शन मंडल,उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमण्डलीय आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करें।कहा कि पुरस्कार का वितरण झांकी,परेड में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले तथा बैंड में प्रथम आने वाले के बीच किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रमण्डलीय आयुक्त ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाली कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी अवश्य रहे,इसे सुनिश्चित करें।डबल एवं ट्रीपल सीटर सोफा कार्यक्रम स्थल पर नहीं लगाया जाए।कहा कि इस वर्ष सीमित संख्या में झांकी निकाला जाएगा एवं झांकी में 6 से अधिक लोग नहीं रहेंगे।नगर परिषद कार्यक्रम स्थल का समय समय पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।प्रभात फेरी एवं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को छोड़कर लगभग 100 की संख्या में सम्मानित अतिथियों को कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रण कार्ड भेजा जाएगा।कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के सम्मानित लोग कार्यक्रम में भाग नहीं ले।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल,शौचालय की समुचित व्यवस्था रहे।वाहनों के पार्किंग हेतु स्थल का चयन किया जाए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां दोपहर 1 बजे से 6 बजे शाम तक पुलिस लाइन मैदान में लगी रहेंगी।इस दौरान 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को छोड़कर अन्य लोग पुलिस लाइन मैदान पहुँचकर झांकी को देख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि परेड की रिहर्सल के दौरान भी कोविड-19 व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment