Friday 28 January 2022

दिनांक- 24 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-79

 दिनांक- 24 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-79


गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राजधानी में होने वाले मुख्य समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन झंडत्तोलन करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित  समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। मौके पर माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। इस मौके पर होने वाले परेड का आज सोमवार को फाइनल रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) किया गया जिसका निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया। इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कई तरह की व्यवस्था की गई है।


इसके उपरांत पुलिस लाइन मैदान में ही उपायुक्त की अध्यक्षता में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई। विधि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, राजभवन सहित पुरे जिले में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को कई निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी। इससे संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 


बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परेड में शामिल हो रही सभी टुकड़ियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने तथा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया तथा गणतंत्र दिवस के दिन विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के सफल संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल में कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर कोविड-19 के नियमों का सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त द्वारा पुलिस लाइन में मुख्य द्वार पर सौनिटाइजर की उपलब्धता तथा मैदान में विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली जाएगी, जिसमें सरकार के विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।


आम लोगों के लिए फेसबुक लाइव के जरिए कार्यक्रम देखने की व्यवस्था


जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म jhargov.tv एवं dumka administration फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव देखने की व्यवस्था की है। 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










No comments:

Post a Comment