Wednesday 19 January 2022

दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोल सब्सिडी योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दुमका से इस योजना का शुरुआत किया जाना है।इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग तथा आपूर्ति विभाग आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड में कार्य करें।योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए चिन्हित करते हुए रजिस्ट्रेशन किया जाय साथ ही आवेदन की जांच करते हुए स्वीकृत भी किया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि प्रखंडवार दो पहिया वाहनों की सूची परिवहन कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय।वैसे वाहन जो किसी अपराध में जब्त किया गया है वैसे वाहनों को योजना का लाभ नहीं मिले इसे सुनिश्चित करें।लाल,पीला तथा हरा राशन कार्डधारी इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना गरीबों की योजना है।इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के एमओ पूरी तत्परता से कार्य करते हुए 19 से 25 जनवरी तक अधिक से अधिक दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ प्रदान करने हेतु करें।साथ ही योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने का कार्य करे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment