Sunday 16 January 2022

दुमका 15 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0049

 दुमका 15 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0049


आज शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्राी सामान्य छात्रावृत्ति योजना -वर्ष 2020-21 में दुमका जिलें में कुल 77.56 प्रतिषत उपलब्धि एवं वर्ष 2021-22 में 72.11 प्रतिषत उपलब्धि है। 

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को 30 जनवरी 2022 तक 75 प्रतिशत बच्चों का आधार एवं बैंक खाता खोलवाने का निर्देश दिया। साथ ही ई-विद्यावाहिनी अंतर्गत छात्रा एवं शिक्षक सत्यापन हेतु 30 जनवरी 2022 तक 85 प्रतिषत उपलब्धि करने का निदेश दिया गया।

इसी क्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नामांकन रिक्ति पर विद्यालयवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अधिक रिक्ति वाले विद्यालय को यथाशीघ्र स्थिति स्पष्ट करते हुए नामांकन लेने का निदेश दिया गया। 


उपायुक्त ने संबंधित सभी प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से स्थानीय स्तर पर मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करते हुए हर हाल विद्यालय में मूलभूत सुविधा सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिया। समयबद्व तरीके से सभी लभार्थियों को मध्याहन भोजन राशि डी.बी.टी. के माध्यम से स्थानांतरण करने का निदेश दिया गया। 


15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को डॅा जावेद (टीकाकरण पदाधिकारी) के  साथ समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ इस संबंध में समीक्षा करने का निदेश दिया गया। 

 बैठक में शिक्षा विभाग जिला शिक्षा पदाधिकाीर-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी एवं कर्मी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी एवं कस्तुरबा विद्यालय के वार्डेन उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment