Monday, 10 January 2022

दुमका 10 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0035

 दुमका 10 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0035


ट्रैफकिंग की शिकार किशोरी को सीडब्ल्यूसी ने परिवार को सौंपा

=========================================

चाइल्ड ट्रैफकिंग का शिकार होकर यूपी के कानपुर शहर से रेस्क्यू की गयी दुमका जिले के मसलिया की 13 वर्षीय किशोरी को सीडब्ल्यूसी ने सोमवार को सुनवायी के बाद परिवार को सौंप दिया है। मसलिया के कोल्हार गांव की यह किशोरी अपनी सहेली के साथ काम करने के लिए कानपुर गयी थी पर वहां काम नहीं मिलने के बावजूद वह वापस नहीं लौटी। उसकी मां और एक परिचित ने इस मामले में डीएसपी से मुलाकात की तो उन्हें 19 नवम्बर 2021 को कानुपर भेजा गया पर वहां की पुलिस ने बताया कि किशोरी को चाइल्ड ट्रैफकिंग से मुक्त करवाने के बाद बाल गृह (बालिका) में रखा गया है, प्रक्रिया के तहत ही उसे वापस भेजा जायेगा। कानपुर से किशोरी को जसीडीह के रास्ते रविवार को देवघर के नारी निकेतन भेजा गया गया। दुमका के चाइल्डलाइन की टीम सोमवार को किशोरी को लेकर वापस लौटी और उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी ने किशोरी, उसकी मां और उसके एक परिचित का बयान दर्ज किया। किशोरी ने अपने घर जाने की इच्छा जतायी जबकि उसकी मां ने भरोसा दिया कि वह बेटी का पूरा ख्याल रखेगी। समिति ने किशोरी को उसके मां के सुपुर्द कर दिया। सीडब्ल्यूसी के बैठक में सदस्य रंजन कुमार सिन्हा के अलावा सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी भी मौजूद थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment