दुमका 11 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -38
टीबी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टरों को किया जाएगा सम्मानित... उपायुक्त, दुमका
===========================================
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में कोविड के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण की प्रगति आदि की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कोविड टेस्टिंग की गति बढ़ाने के साथ ही कोविड टीकाकरण में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से 18 प्लस और 15 प्लस वेक्सिनेशन में शत प्रतिशत कराएं। जिले में विशेष टेस्ट ड्राइव कर सैम्पल कलेक्शन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सैंपल कलेक्शन के दौरान ध्यान दिया जाए कि एक व्यक्ति का एक बार ही पॉजिटिव रिपोर्ट डाटा में जोड़ा जाए।
इसके अतिरिक्त कालाजार, टीवी, होम डिलीवरी आदि विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को अपने प्रखंड के अधीन एचएससीवार एचएमआईएस डाटा का मूल्यांकन कर गैप एनालिसिस कर योजनाओं का निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति करने का निदेश दिया। उपायुक्त
ने कहा कि टीबी के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले प्राइवेट डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment