Saturday 8 January 2022

दिनांक- 3 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-006

 दिनांक- 3 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-006


उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के सभी लोगों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन देने का कार्य किया जाए।इसके लिए सबसे पहले उक्त आयु वर्ग के बच्चों का डेटाबेस तैयार किया जाए।शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर वैक्सीनेशन का कार्य करें। वैसे विद्यालय जहां बच्चों की संख्या अधिक है वैसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन विद्यालयों में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन देने का कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कर विद्यालय पर टीकाकरण कार्यक्रम की लिस्ट तैयार करें तथा उचित माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि संबंधित विद्यालय के बच्चे विद्यालय पहुंचकर वैक्सीन ले सकें।साथ ही बच्चों को एक ही समय पर वैक्सीन लेने हेतु केंद्र पर नहीं बुलाया जाय सभी बच्चों कर लिये अलग अलग समय निर्धारित की जाय।टीकाकरण केंद्र पर मास्क,सैनिटाइजर उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि कॉलेज पहुंच कर भी वैक्सीन देने का कार्य बच्चों को किया जाए। निजी विद्यालय में भी पढ़ने वाले बच्चों का डेटाबेस तैयार किया जाए।वैसे बीओ तथा एमओआईसी जो 15 दिनों में सबसे अधिक बच्चों को टीका लगाने का कार्य करेंगे जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि इन टीकाकरण केंद्रों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा टू नेट के माध्यम से सैंपल कलेक्ट किया जाए।


उन्होंने कहा कि ओपीडी तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए। कोविड वार्ड में रह रहे लोगों की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।सभी आवश्यक व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया के सैंपल कलेक्शन को बढ़ाएं। जिन व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच किया जाता है उनका जांच ट्रू नेट तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से भी किया जाय। सभी प्रखंडों में एक भवन चिन्हित करते हुए कोविड केअर यूनिट बनाया जाय साथ ही उन भवनों में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित की जाय।


उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाय।पॉजिटिव आये लोगों की समय समय पर जांच हो। डिस्चार्ज करते समय आरटी पीसीआर तथा ट्रू नेट के माध्यम से अवश्य जांच कर लें।


इस अवसर पर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment