Monday, 17 January 2022

दिनांक- 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0058

 दिनांक- 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0058


आज सोमवार को किसान विद्यापीठ परिसर दुमका में जिला कृषि कार्यालय के द्वारा जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। इस कर्मशाला में मुख्य रूप से संयुक्त कृषि निदेशक, अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, सवन गुड़िया जिला पशुपालन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आत्मा दुमका डा० दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सहायक तकनिकी प्रबंधक, जनसेवक आदि उपस्थित थे।


संयुक्त कृषि निदेशक संताल परगना परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में रबी फसल का आच्छादन बढाना होगा एवं गरमा फसल पर विशेष ध्यान देना होगा जिससे कृषकों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। दूसरे राज्यों की तुलना में झारखंड में कृषक रासायनिक उर्वरक का प्रयोग काफी कम करते है। झारखंड राज्य में कृषकों को जैविक खेती की ओर ज्यादा ध्यान देना होगा । उन्होने सभी प्रसार कर्मी को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा कृषकों तक पहुँचाने का आहवान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत टपक सिचाई एवं स्पिंकलर सिंचाई यंत्रों पर 90 प्रतिशत तक अनुदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इन सिंचाई यंत्रों का प्रयोग कर किसान कम पानी में ज्यादा से ज्यादा फसलों की सिंचाई कर सकते हैं एवं 40 प्रतिशत पानी का बचत भी होता है। उन्होंने जिले में चल रही अन्य योजनाओं के लक्ष्य एवं विभिन्न फसलों के आच्छादन के बारे में जानकारी दी ।


जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया द्वारा जिले में चल रही केन्द्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । जिला पशुपालन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।आत्मा दुमका के परियोजना निदेशक डा० दिवेश कुमार सिंह द्वारा रबी फसल में लगने वाले मुख्य कीटों एवं बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment