दुमका 31 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1508
उपायुक्त ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यमो से प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त मामलों का निष्पादन करें। पेंशन, राशन पारिवारिक लाभ व पेयजल जैसी गंभीर समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित कर रिपोर्ट जिला को समर्पित करें।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तकालय में छात्रों को किताबें लेने में कोई कठिनाई नहीं हो। छात्रो को जो भी किताबे चाहिए उन्हें उपलब्ध कराएं। पुस्कालय में पेयजल की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। अवैध निर्माण, किरोसिन दुकान जांच, अवैध कब्जा संबंधित लंबित मामले को उपायुक्त ने जल्द से जल्द निष्पादन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment