Friday 28 January 2022

दिनांक- 24 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-80

 दिनांक- 24 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-80


बाल कल्याण समिति ने बालक के परिजनों को खोज निकाला

बिहार से ट्रक पर सवार होकर रानीश्वर पहुंच गया था बालक


जिल के रानीश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार को मिले 09 वर्षीय बालक के परिवार को बाल कल्याण समिति ने खोज निकाला और उनकी पहचान को सत्यापित करने के बाद प्रक्रिया के तहत सोमवार को बालक को उनके साथ घर भेज दिया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजया लक्ष्मी ने बिहार के बांका जिला से आये बालक के पिता और भाई का बयान दर्ज किया। भाई ने बताया कि बालक 20 जनवरी की शाम घर से निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा तो आसपास में उसकी खोजबीन की गयी। जब वह नहीं मिला तो 21 जनवरी को रजौन थाना में बालक के लापता होने की सूचना दर्ज करवायी गयी। उसी दिन शाम 4 बजे थाना से फोन कर उसे सूचना दी गयी कि उसका भाई दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मिला है। बाल कल्याण समिति के द्वारा भी उनसे संपर्क किया गया जिसपर वह बालक को लेने के लिए दुमका आए हैं। उसके पिता ने अपने बयान में बताया कि वह भागलपुर में मजदूरी करता है। गांव में पत्नी और छह संतान रहते हैं। 22 जनवरी को घरवालों ने उसे फोन से बेटे के गुम होने की सूचना दी और बाद में बताया कि बेटा मिल गया है और बाल कल्याण समिति द्वारा दुमका में बालक बालगृह में रखा गया है। उन्होंने समिति के समक्ष कहा कि वह बालक की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित में उसे अपने पिता, भाई और मामा के साथ घर भेज दिया। यहां बता दें कि यह बालक एक ट्रक में सवार होकर निकल गया था और ट्रक चालक ने उसे रानीश्वर थाना क्षेत्र में छो़ड़ दिया था। शनिवार को इस बालक बाल कल्याण समिति के द्वारा बक्सी बांध रोड स्थित बालक बालगृह में आवासित किया गया था।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment