Saturday, 8 January 2022

दिनांक- 3 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-007

 दिनांक- 3 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-007


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला कल्याण विभाग तथा आइटीडीए की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिन्हें अब तक छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वैसे बच्चों की सूची तैयार करते हुए जल्द से जल्द उनका आधार आधारित बैंक खाता खोला जाए ताकि योजना की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके। विद्यालयवार बच्चों की सूची तैयार करते हुए खाता खोलने का कार्य किया जाए। 5 से 15 जनवरी तक अभियान चलाकर खाता खोला जाए। वैसे बच्चे जो दुमका जिले के हैं लेकिन उनका खाता किसी अन्य जिले में है उन्हें चिन्हित करते हुए जिले के बैंक में ही उनका खाता खोला जाए।


इस दौरान उन्होंने काठीकुंड एकलव्य विद्यालय,गांदो नर्सिंग कॉलेज,हिजला के सौंदर्यीकरण कार्य,सरकारी बस स्टैंड के पास निर्माण होने वाले इंडोर स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा की।


उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि छात्रावास मरम्मती के कार्य जो किये जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे उससे सुनिश्चित करें छात्रावास के रंग रोगन का कार्य बेहतर ढंग से किया जाए। छात्रावास के शौचालय,पेयजल से संबंधित कार्य को बेहतर ढंग से की जाय। अगर छात्रावास के मरम्मत इ कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान उन्होंने काठीकुंड स्थित कल्याण विभाग के अस्पताल की मरम्मती के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्य को पूर्ण किए जाए।


बैठक में निदेशक आइटीडीए,जिला कल्याण पदाधिकारी, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment