दिनांक- 19 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0064
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के आधारभूत संरचना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
इस दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष नए बच्चों का एडमिशन होना है।इसे ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं को बहाल करने की आवश्यकता है।ताकि नए बच्चों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है। विभिन्न विभागाध्यक्ष ने विभाग की समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया।उपायुक्त ने कहा कि होस्टल मेन्टेन्स का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द पूरा करें।कहा कि अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो भी अत्याधुनिक सुविधा है उसे चिन्हित करते हुए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में सुविधा उपलब्ध करायी जाय।होस्टल का मेश के कार्य को आवंटन प्राप्त कर पूरा करें साथ ही बच्चों के ट्रांसपोर्ट के लिए बस एवं अन्य व्यवस्था हेतु उपायुक्त स्तर से विभाग से पत्राचार कर आवंटन प्राप्त करें।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालय में पुस्तकों की काफी कमी है जिससे शिक्षण का कार्य प्रभावित होता है।उपायुक्त ने कहा कि जितने भी किताबों की आवश्यकता है उन पुस्तकों के लिए आर्डर प्लेस करें,राशि की कोई कमी नहीं होगी।साथ ही लैपटॉप,डेस्कटॉप,फ्रिज आदि के लिए भी राशि की मांग करें आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।उन्होंने निदेश दिया कि इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन की मांग करें जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment