Sunday, 9 January 2022

दिनांक- 8 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-029

 दिनांक- 8 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-029


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि प्रति माह खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएं।विभाग द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार यदि खाद्यान्न का उठाव हर माह नहीं होता है तो पिछले माह का खाद्यान्न लैप्स हो जायेगा और वह लाभुक को नहीं मिल पायेगा।उन्होंने कहा कि लाभुक हर माह अपने खाद्यान्न का उठाव अवश्य कर लें।साथ ही डीलर यदि वितरित खाद्यान्न का ऑनलाइन नहीं करते हैं तो विभाग द्वारा प्रतिमाह वितरित करने हेतु दिए जाने वाला राशन काट कर दिया जाएगा।ऐसी स्थिति में अगर लाभुक को राशन मिलने में अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी तय की जायेगी।


उपायुक्त ने कहा कि कई प्रखंडों में आधार सीडिंग का कार्य अभी भी बड़ी संख्या में लंबित है।मिशन मोड में आधर सीडिंग का कार्य पूर्ण किये जायें।वैसे डीलर को चिन्हित करने का कार्य किया जाय जिनके पास अत्याधिक संख्या में आधार सीडिंग लंबित है।उन्होंने कहा कि धोती साड़ी वितरण योजना का पैसा जल्द से जल्द जमा कराएं।


उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजातीय परिवार तक ससमय खाद्यान्न ससमय पहुँचे इसे सुनिश्चित करें।उन्हें राशन मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति को राशन नहीं मिलने से संबंधित शिकायत पर अब तक लिए गए संज्ञान को उपायुक्त के समक्ष उपस्थित करें।निदेश दिया कि सर्वे कराकर इन परिवार की सूची तैयार करें।आकास्मिक खाद्यान्न योजना में प्रतिमाह प्रगति हो इसे सुनिश्चित करें।कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरे इसका ध्यान रखें।


उपायुक्त ने कहा कि 400 से अधिक राशन कार्डधारी जिस डीलर से सम्बद्ध है, सभी राशन कार्डधारीयों का सत्यापन करते हुए नए डीलर का प्रस्ताव भेजें।मिलर्स के साथ बैठक कर धान के परिवहन में आ रही समस्याओं का निष्पादन कर लें।अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति हो इसे सुनिश्चित करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment