दिनांक- 21 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-072
भागलपुर से ट्रक में बैठकर रानीश्वर पहुंच गया बालक
सीडब्ल्यूसी ने बालक को बालगृह में किया आवासित।
भागलपुर के रजौन थाना क्षेत्र का एक बालक घर से भाग कर रानीश्वर थाना क्षेत्र के पाकुड़तल्ला पहुंच गया। पुलिस ने इस बालक को भटकता हुआ पाकर शुक्रवार को उसे दुमका में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए अभिभावकों के आने तक बालक को बालक बालगृह में रखने का आदेश दिया। पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ में बालक केवल अपना व अपने पिता का नाम और ग्राम इस्लामपुर बता पाया था। बाल कल्याण समिति ने उससे सहज व सरल ढंग से बातचीत की तो उसने बताया कि वह बिहार के भागलपुर जिला के 13 माइल इलाके में रजौन थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। 9 वर्षीय इस बालक ने अपने बयान में बताया कि वह एक टायर दुकान में पंचर बनाने का काम करता है। एक ट्रक का वह पंचर बना रहा था तो ड्राइवर ने उसे कहा कि वह उसे घुमा कर ले आयेगा। इसपर वह ट्रक में बैठ गया। ड्राइवर उसे लेकर रानीश्वर चला आया और थाना से तीन किमी दूरी पर उसे ट्रक से उतार कर कहा कि वह अपने घर चला जाये। रानीश्वर थाना पुलिस ने बताया कि सोसल मीडिया के जरिये बच्चे के अभिभावकों की तलाश कर उन्हें फोन से बच्चे के मिलने के बारे में सूचना देकर दुमका बुलाया गया है। समिति ने बच्चे को अगले आदेश तक बालगृह (बालक) में आवासित करने का आदेश पारित करते हुए बालक को बक्सीबांध रोड स्थित बालगृह भेज दिया है।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment