दिनांक- 10 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0039
चाइल्डलाईन ने दो बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष किया प्रस्तुत
बच्चों की शिक्षा के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत मिल सकती है आर्थिक सहायता
दुमका की चाइल्डलाइन टीम ने मंगलवार को काठीकुण्ड के 9 और 5 वर्ष के दो बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। चाइल्ड लाइन ने काठीकुण्ड की बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका की सूचना पर सिंगल पैरेंट होने के आधार पर दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया है। मां ने सीडब्ल्यूसी को दिये बयान में बताया कि बच्चों के पिता की 28 अप्रैल 2021 में बीमारी और खून की कमी से मौत हो चुकी है। बच्चों के पिता खेतीबाड़ी किया करते थे और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उनका बीमा भी हुआ था पर बीमा की राशि अबतक परिवार को नहीं मिली है। वह नन मैट्रिक है और मजदूरी कर गुजारा करती है। उसके परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है जिसपर 28 रुपये में प्रतिमाह पीडीएस से 16 किलो चावल और 8 किलो गेंहूं मिलता है। दोनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं जहां कोई शुल्क नहीं लगता है। महिला ने अपने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा-दीक्षा के तहत स्पान्सरशिप स्कीम के तहत सहायता राशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। सीडब्ल्यूसी के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने इन्क्वायरी की प्रक्रिया शुरू करते हुए बच्चों की मां को आय प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी कागजात समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए बच्चों को उसके मां के साथ घर भेज दिया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्रा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ऐसे बेसहारा बच्चों को ‘‘स्पॉन्सरशिप स्कीम’’ के अंतर्गत लाभान्वित किये जाने का प्रावधान है, जिनके माता-पिता दोनों या उनमें से एक की मृत्यु हो गई या अन्य किसी कारणों से माता-पिता उनके साथ नहीं रहते हों। सिंगल पैरेंट की स्थिति में परिवार की वार्षिक आय 75 हजार रुपये से कम हो। उन्होंने बताया कि ‘‘स्पॉन्सरशिप स्कीम’’ के तहत 2000 रूपये प्रतिमाह बच्चों के बैंक खाते में जमा किया जाता है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में चाइल्डलाइन के केन्द्र संचालक मधुसूदन सिंह, टीम सदस्य निशा कुमारी एवं निक्कू कुमार भी मौजूद थे।
===========================*
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment