Thursday, 27 January 2022

दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।इस दौरान मुख्य रूप से 15 से 17 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही कोविड-19 के वैक्सीन की समीक्षा की।15 से 17 आयु वर्ग में लगभग 96 हज़ार लोगों को टीका दिया जाना है।मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जाय।कहा कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज़ दिया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाय जहाँ अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा सके।वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जा रहे स्थान के स्वास्थ्य सहिया,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी रहे ताकि वे लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर लाने का कार्य करे।कहा कि 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यालय जाने वाले सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीन देने का कार्य किया जाय।वैक्सीनेशन कोषांग लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर वैक्सीनेशन का कार्य करें।


इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की समीक्षा की।कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं ली है उन्हें चिन्हित करते हुए टीका का पहला डोज़ दिया जाय साथ ही जिनके दूसरे डोज़ का समय हो चुका है एवं अब तक उन्होंने  दूसरा डोज़ नहीं लिया है उन्हें भी प्राथमिकता के आधार दूसरा डोज़ दिया जाय।कहा कि समाज कल्याण,शिक्षा विभाग,जेएसएलपीएस आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि सभी योग्य लाभुकों को वैक्सीन की दोनों डोज़ ससमय दी जा सके।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment