Sunday 9 January 2022

दिनांक- 6 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-020

 दिनांक- 6 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-020

===========================

मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ उपायुक्त ने की बैठक


कहा- सबके सहयोग से ही कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के सभी मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को सभी के सहयोग से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अक्षरस: पालन हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने उपस्थित सभी को धार्मिक स्थलों के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निदेशों से अवगत कराया एवं सभी से सहयोग करने की अपील की।कहा कि सभी को सावधान एवं सतर्क रहते हुए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की जरुरत है। एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए सभी को कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में जागरूक करने का कार्य करें।सामाजिक दूरी,मास्क का प्रयोग आस-पास के लोग करे,इसे सुनिश्चित करने का कार्य करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 का टीका कोरोना के विरुद्ध इस जंग में एक महत्वपूर्ण हथियार है।आप सभी लोग लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें।अगर आपके आस पास ऐसा कोई स्थान है जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने टीका नहीं लिया है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन ऐसे स्थलों को चिन्हित करते हुए कैंप का आयोजन कर लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्य करेगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment