दुमका 27 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -87
खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड रांची के निदेशक दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में परिसदन दुमका में संथाल परगना अंतर्गत सभी जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आहूत की गई।
बैठक में उन्होंने जनवरी 2022 के पीएमजीकेएवाई एवं एनएफएसए के तहत खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा। उन्होंने सभी जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पीएमजीकेएवाई एवं एनएफएसए के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया। जामताड़ा एवं साहेबगंज के खराब प्रर्दशन पर नाराजगी व्यक्त की। धोती-साड़ी योजना 2021 के तहत शत प्रतिशत वितरण करने तथा वितरित वस्त्रों के विरुद्ध राजकोष में ससमय राशि जमा करने का निदेश दिया। धोती साड़ी योजना के तहत राजकोष में शून्य राशि जमा होने पर गोड्डा एवं जामताड़ा पर नाराजगी व्यक्त की गई।
पीएचएच, एएवाई, पीभीटीजी, मुख्यमंत्री दाल भात योजना एवं झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के अन्तर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि के व्यय की समीक्षा की। उन्होंने राशि का ससमय व्यय करने का निदेश दिया। सीएम सपोर्ट (दोपहिया वाहन के पेट्रोल सब्सिडी)योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
उन्होंने 30 जनवरी तक मिले लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेश दिया।
बैठक में आयुक्त के सचिव सह प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क, सभी जिले के आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment