Saturday, 8 January 2022

दिनांक- 3 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-004

 दिनांक- 3 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-004


उपायुक्त ने दिया निदेश-स्टेट बैंक नहीं इंडिया पोस्ट बैंक में छात्रवृत्ति के खाते खोले जाएं


पूरे जिले के विभिन्न स्टेट बैंक के शाखाओं में लगभग 13000 हज़ार से अधिक खाते खोले जाने थे


उपायुक्त ने कहा मिशन मोड में खोले जाएं खाते ताकि छात्रवृत्ति का लाभ योग्य बच्चों को ससमय मिले


उपायुक्त ने निदेश दिया है कि जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं में खोले जाने वाले लगभग 13000 हज़ार से अधिक खाते जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट बैंक में खोले जाएं।उन्होंने कहा कि कई बार जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भी स्टेट बैंक को छात्रवृत्ति हेतु बच्चों के खाते जल्द से जल्द खोलने का निदेश दिया गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के समक्ष भी इस विषय को लाया गया था लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बच्चों के खाते खोलने में कोई प्रगति नहीं दिखाई है।सबसे अधिक आवेदन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं में लंबित है।जिस कारण गरीब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातीय,अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग के बच्चों को पढ़ने हेतु दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक का सहयोग सरकार के महत्वकांक्षी योजना छात्रवृत्ति योजना का लाभ बच्चों को देने में संतोषजनक नहीं है।बच्चों का खाता बैंक में नहीं खुल पाने के कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि बच्चों तक नहीं पहुंच पा रही है।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है वैसे बच्चे जिनका आवेदन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लंबित है उनकी सूची प्रखंडवार तैयार करें तथा जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खोलकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अन्य बैंक जिनके पास अब भी बच्चों के आवेदन लंबित है वह मिशन मोड में आधार आधारित खाता खोलने का कार्य करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment