Friday 7 January 2022

दुमका 01 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -01

 दुमका 01 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -01


उपायुक्त द्वारा मसलिया - रानीश्वर  प्रस्तावित सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत कालीपाथर इनटेक का रचक निरीक्षण किया गया। इस प्रस्तावित परियोजना के अन्तर्गत बेलझार ग्राम के निकट एक बराज का निर्माण किया जायगा, जिसने मसलिया प्रखण्ड के  पंचायत के सभी गांवों के किसानों को 15424 हे0 भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करागी जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि बराज के निर्माण से खरीफ एक रबी सिंचाई के अलावे, गरमा फसल के लिये भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायगी। उन्होंने ग्रामीणों को नकदी फसल उगाने के लिये प्रेरित किया, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। 


स्थल पर श्री अशोक कुमार, कार्यपालक अभिर्यता, सिंचाई दुमका, हरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, दुमका,  दिवेश कुमार सिंह, निदेशक (आत्मा), पी पंकज कुमार रवि प्रखण्ड सह अंचलाधिकारी, मसलिया,  अनिरुद प्रसाद मण्डल',सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, दुमका एवं सिंचाई प्रमण्डल, दुमका के कनीय अभियंता, परशुराम भण्डारी,  कृष्ण कृष्ण पंडित, फांसिस हेम्ब्रम, शअनुप कुमार वर्मा तथा लघु सिंचाई प्रमण्ड दुमका के सहायक अभियंता श्री संतोष मरांडी  कनीय अभियंता हरीलाल प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी मौजुद थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment