Friday, 30 September 2016

दुमका, 30 सितम्बर 2016    
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 607 
जेसोवा के द्वारा कल दुमका में स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित होगा...

जेसोवा अर्थात झारखण्ड आई ए एस आॅफिसर्स वाईव्स् ऐसोसिएषन के द्वारा कल दुमका के इन्डोर स्टेडियम में महिला स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। जेसोवा के द्वारा पूरे राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों के निर्माण और उसके सषक्तीकरण की दिषा में प्रयास किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह होंगे तथा विषिष्ट अतिथि दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा होंगे। कार्यषाला की अध्यक्षता संताल परगना में जेसोवा वरीयतम सदस्या अनीता सिंह करेंगी। इस बात की जानकारी जेसोवा की सदस्या जया सिन्हा ने आज दी। जया सिन्हा ने बताया कि वह मसलिया के रांगा गांव के पत्ताटोला में आज गई और स्वयं सहायता समूहों के क्रियाकलाप का हिस्सा बनी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा श्री विधि से किये गये धान की खेती को भी देखा और अन्य ग्रामीणों से इसे अपनाने का अपील किया। जया सिन्हा ने ग्रामीणों से कहा कि धान के बिछड़ा से उत्पादकता की एक निष्चित समय सीमा होती है अतः समय पर दूरी बनाते हुए धान की रोपनी करने से उत्पादकता तीन गुणा तक बढ़ सकती है। 
जया सिन्हा ने कई स्वयं सहायता समूहों से मिलकर कहा कि जेसोवा की तरफ से आप सबको निमंत्रित करने आयी हूँ - आप बड़ी संख्या में कल दुमका आयें। महिला स्वयं सहायता समूहों का सषक्तीकरण भारत की बुनियाद को मजबूत करने जैसा है। सुलगगढ़ स्वयं सहायता समूह की हीरामुनी टुडू, अंजली मरांडी, बेलगुनी हेम्ब्रम तथा साथ में सिंहासन कुमारी, पंकज सिंह, राहुल रंजन, रीमा अमीन आदि उपस्थित थे।





दुमका, 29 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 606 
विकास के लिये सब मिलकर प्रयास करें
- अमर बाउरी, मंत्री, राजस्व निबंधन भूमिसुधार, 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद, युवा कार्य विभाग
विकास के लिये सब मिलकर साझा प्रयास करे। प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ हम विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यह बात आज जिला 20 सूत्री कार्यक्रम एवं जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अमर बाउरी मंत्री भूमि सुधार राजस्व निबंधन पर्यटन कला संस्कृति ने कहा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विकास समरुप हो और सबको इसका लाभ मिले। 
समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि समय पर योजनाये पूरी हो इसका ध्यान रखा जाय। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रतिबद्धता और समार्पण के साथ विकास कार्यों को पूरा किया जाय।
 बैठक में जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि संवेदनषीलता के साथ विकास कार्यक्रमों को पूरा किया जाना चाहिये। 
बैठक लैम्पस में किसानों के नामों का भौतिक सत्यापन करने आसनबनी में ग्रामीण कार्य विभाग के पथ पर अस्पताल के सामने पीसीसी पथ निर्माण, गोपीकांदर के बाढडाटोला में पीसीसी पथ के निर्माण, दुमका नगर में नाला निर्माण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चापाकलों लगाने आदि पर चर्चा हुई। प्रत्येक प्रखंड में मासिक बैठक आयोजित हो इसका दिषा निर्देष दिया गया। विद्युत पोलों की सूची से समिति को अवगत कराने तथा मसलिया सहित जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया। बैठक में अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्णय लिया गया। सभी अंचल अधिकारी एवं बीडीओ तथा चिकित्सक अपने पदस्थापन स्थल पर रहे चिकित्सक यह निर्देष देनेका निर्णय लिया गया। लघु सिंचाई के लिये जिला के विधायको की अनुषंसा प्राप्त कर प्रस्ताव सरकार के भेजे जाने तथा योजनाओं में सूचना पट लगाने आदि पर भी निर्णय लिया गया।
खाद्य सुरक्षा के लाभुकों की सूची से आयोग्य लोगों को हटाने और योग्य लोगों को जोड़ने की दिषा में पहल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री अमर बाउरी, समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक बादल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, सदस्य सुरेष मुर्मू, महेष गण, मुकेष कुमार अग्रवाल, प्रिया रक्षित, किषोरचन्द्र दास, मनोज शाह, गोरी शंकर यादव, सीताराम पाठक, असीम मंडल उपाध्यक्ष जिला परिषद, चन्द्रषेखर यादव, जय प्रकाष यादव, दिलीप  हेम्ब्रम, निभा जयसवाल, निर्मला टुडू, पूनम मुर्मू, पुष्पा मरांडी, वासुदेव टुडू, मनोहर बेठा, राधेष्याम सिंह, षिव कुमार बास्की, पवन केसरी तथा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





दुमका, 29 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 605 
अवैध खनन और परिवहन रोक लगे
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल
प्रमंडलस्तरीय खनन की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा संताल परगना में अवैध खनन पर रोक लगायें। साथ ही वाहनों का अवैध परिचालन भी नहीें हो। सभी जिला खनन पदाधिकारी नियमित रुप से पर्यवेक्षण कर यह सुनिष्चित करें कि कोयला और बालू का अवैध उत्खनन या उठाव ना हो। प्रत्येक वाहन के पास चालान हो। यह ध्यान रखें कि सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व का लक्ष्य पूरा हो। वत्र्तमान में लक्ष्य के विरुद्ध 26.98 प्रतिषत राजस्व की प्राप्ति हुई है। मार्च 2017 तक लक्ष्य शत प्रतिषत होने का आवष्वासन अधिकारियों ने दिया।
बैठक में आयुक्त संताल परगना बालेष्वर सिंह, उप निदेषक खनन अषोक कुमार रजक, उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, जिला खनन पदाधिकारी जामताड़ा भोला हरिजन, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेष शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी बाबू लाल रजक, सहायक खनन पदाधिकारी गोड्डा राम नाथ राय, जिला खनन पदाधिकारी साहेबगंज फेकू राम उपस्थित थे।



दुमका, 29 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 604 
वन उत्पाद को बेहतर बाजार मिले...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल
केन्दु पत्ता सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन उत्पाद को बेहतर बाजार सुलभ हो इसका प्रयास होना चाहिये। समिति ने 1140 रु0 प्रति मानक बोरा की दर से केन्दु पत्ता संग्रहण करने वाले वनवासी मजदूरों को भुगतान करने की अनुषंसा सरकार से करने का निर्णय लिया। समिति ने इस बात पर भी चर्चा की कि संताल परगना क्षेत्र में केन्दु पत्ता का आकार मानक से छोटा होने के कारण बाजार में गत वर्ष संग्रहित कुल 66 लाॅट में 52 लाॅट का ही विक्रय हुआ तथा इसकी मांग में कमी आई है।
आयुक्त ने कहा कि इसके व्यापार को बढ़ावा देने के लिये हर संभव उपाय और विकल्प के लिये प्रयास करना चाहिये।
बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा वन संरक्षक के0 जेड0 भूटिया, एन0 के0 सिंह, लघु वन पदार्थ परियोजना देवघर, एच के मंडल, डिवीजनल मैनेजर गिरिडीह तथा समिति के सदस्य राजेष कुमार, महेष आनन्द, बेंजामिन बेसरा, शंकर रविदास, अनिरुद्ध प्रसाद साह, रामध्यान राय तथा उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, विधान चकवर्ती एवं विष्वनाथ कापरी उपस्थित थे।


दुमका, 28 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 603 
मोहन मेमोरियल राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
दिनांक 29 सितम्बर 2016 से 03 अक्टूबर 2016 तक जमषेदपूर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दुमका की टीम को रवाना किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय दुमका के प्रांगण से उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य विद्यापति झा एवं अरविन्द कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अच्छे खेल का प्रदर्षन करने की उम्मीद के साथ जमषेदपूर के लिए रवाना किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी आकाष कुमार मंडल, अनुराग कुमार, राजदीप पाण्डेय, राहुल दत्ता, नितेष कुमार, राहुल राज एवं वैष्णवी अवनी तथा टीम मनेजर मो0 इम्तियाज (टार्जन) है। 



Wednesday, 28 September 2016

दुमका, 28 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 602 
कुछ ऐसा करें कि लोग याद रखें...
- बालेष्वर सिंह, सं.प. आयुक्त
हमें अपने पद के अनुरूप कुछ ऐसा करना चाहिये कि लोग बाद में भी याद करें। काम वह करें जिससे लोगों का भला हो। आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आज यह बात प्रमंडल के सभी उप विकास आयुक्तों की समीक्षा बैठक में कही। 
आयुक्त ने कहा कि आने वाले ग्राम सभा में प्रत्येक गांव अपने अपने गांव के पारम्परिक सिंचाई के संसाधनों तथा आहार, पईन आदि के जीर्णाद्धार पर चर्चा करें और उसके निर्माण की मनरेगा से पहल हो। आयुक्त ने कहा कि पिछले कई वर्षांे में विभिन्न विभागों द्वारा चेक डैम बनाये गये हैं इनमें से कई के लाॅकिंग क्षेत्र को तोड़कर जल बह जा रहा है इससे ग्रामीणों के खेत भी बहे हैं। ग्राम सभा से ऐसे चेक डैमों के जीर्णाेंद्धार का भी प्रस्ताव लिया जा सकता है। आयुक्त ने कहा कि पूरे प्रमंडल में बड़ी संख्या में अर्टिजन वेल (स्वतः निःसृत जलकूप) पाये जाते हैं इनके विकास तथा पेय जल एवं सिंचाई के लिए इसके उपयोग का प्रस्ताव भी ग्रामसभा से लिया जा सकता है। साथ ही उप विकास आयुक्त गर्मपानी के कुण्ड के विकास और उसके लिए बेहतर पहुंच पथ के लिए निर्माण का प्रस्ताव भी सम्बद्ध ग्राम सभा से ले सकते हैं। आयुक्त बालेष्वर सिंह ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर अभिलेख लेखन एवं पंजी संधारण की मानक प्रक्रिया की जानकारी का अभाव पाया गया है। अतः सभी उप विकास आयुक्त प्रखंड के सबसे पुराने, योग्य और दक्ष कर्मी के माध्यम से अन्य कर्मियों को प्रषिक्षण दिला सकते हैं। आयुक्त ने कहा कि मैने भ्रमण के दौरान यह पाया है कि जनसेवक वीएलडब्ल्यू को अभिलेख संधारण का बेहतर अनुभव है उन्हें प्रषिक्षण के रूप में उपयोग किया जा सकता है। 
आयुक्त ने कहा कि समय पर इन्दिरा आवास पूरा न करने वालों को ’रेड नोटिष’ देने की परम्परा की शुरूआत की जाय। रेड नोटिष लाल रंग के कागज पर दिया जाय। सभी योजनाओं में सूचनापट लगायें तथा गुणवत्ता को बनाये रखें। उप विकास आयुक्त स्वयं समय निकालकर दूरस्थ एवं सुदूर इलाकों में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का पर्यवेक्षण करें। आयुक्त ने यह भी कहा कि जिला के आयुक्त यह ध्यान रखें कि बिना स्पष्टीकरण और विभागीय कार्यवाही चलाये कर्मी को दण्डित ना करें। आयुक्त को भेजे जाने वाले अभिलेख में विभागीय कार्यवाही का अभिलेख संलग्न रहे। 
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह के अलावा दुमका के उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, गोड्डा के उप विकास आयुक्त मुकुन्द देव, साहेबगंज के उप विकास आयुक्त राजकुमार, पाकुड़ के उप विकास आयुक्त एल सी दादेल, जामताड़ा के उप विकास आयुक्त कुमार मिथिलेष प्रसाद, देवघर के जिला योजना पदाधिकारी आर आर सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल अजय नाथ झा एवं  विधानचंद्र चक्रवर्ती उपस्थित थे।



Tuesday, 27 September 2016

दुमका, 27 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 601 
इन्सपायर अवार्ड स्कीम 2016 का आयोजन क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल दुमका श्री अषोक कुमार शर्मा की अध्यक्षा में $2 जिला स्कूल दुमका में किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
मुख्य अतिथि श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चे छोटे-छोटे चीजों में दिमाग लगायें उससे संबंधित माॅडल बनाकर प्रदर्षनी में लायें। खतरनाक जगहों पर काम हम रोबोट से करायें, इससे लोगों की जान बच सकती है। मोबाईल में भी एक ही समय में बहुत लोगों के पास संदेष पहुंचे, ऐसे भी चीज बनाना चाहिए। बच्चों द्वारा और अधिक से अधिक माॅडल बनाकर भविष्य में लायें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। 
नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, ने कहा कि मौलिक सोच के आधार पर प्रयोग करें। अपने सपनों की उड़ान को रूकने ना दें। 
इन्सपायर अवार्ड स्कीम 2016 में राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागी अयन बोस, $2 जिला स्कूल दुमका, कचरा प्रबंधन, रितेष कुमार सिन्हा $2 उवि जरमुण्डी अन्नपूर्णा माॅडल, सुश्री कोमल सिंह, सिदो कान्हु उवि दुमका उर्जा संरक्षण, सुहागिनी बास्की प्रो0 कन्या उवि गोपीकान्दर गोबर गैस प्लांट, अजय कुमार मध्य विद्यालय घघरी सरैयाहाट सौर उर्जा, केषव चन्द्र गोप मध्य विद्यालय सुखजोरा रानेष्वर, प्रदूषण मुक्त स्टीमर, सुमिता कुमारी, मध्यविद्यालय सिदपहाड़ी 1 मसलिया, वायुप्रदूषण, निखिल कुमार एम एल जी उ वि मधुपुर इलेक्ट्रो पब्ल्कि टायलेट, उदित कुमार पाण्डेय उ वि रोहिणी देवघर जल संरक्षण व उपयोग।  
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दुमका श्री चितरंजन कुमार, क्षेत्रीय उप षिक्षा निदेषक संताल परगना प्रमंडल दुमका श्री अषोक शर्मा, विषिष्ट अतिथि जिला षिक्षा अधीक्षक, दुमका श्री अरूण कुमार, सचिव साइंस फाॅर सोसाईटी डाॅ0 शंकर प्रसाद पंजियारा, जिला षिक्षा पदाधिकारी, दुमका श्री धर्मदवे राय ने संयुक्त रूप् से दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। उप विकास आयुक्त दुमका चितरंजन कुमार ने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल दुमका अषोक कुमार शर्मा ने कहा कि वही देष विकसित है जहाँ विज्ञान विकसित है। जिला षिक्षा अधीक्षक, दुमका श्री अरूण कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक खोज के क्षेत्र में नया प्रयोग हो रहा है, इसमें छुपे हुए प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं का पहचान बनेगा। डा0 शंकर पंजियारा ने कहा कि पूरे देष में बच्चें का विज्ञान के प्रति अभिरूचि जगाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
वैज्ञानिक डा0 के के शर्मा, डा0 एस के मिश्र, डा0 एन सी झा, डा0 एस लायक, डा0 एस एल वोंडिया, प्रो0 निर्मला त्रिपाठी, डा0 राजेष यादव, डा0 ऋषिकेष मंडल, डा0 डी एन गोराई, डा0 रविउल इस्लाम, निर्णायक मंडली के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कुछ प्रतिभागी बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग संताल परगना प्रमंडल दुमका श्री अजय नाथ झा एवं जैक ओएसडी डाॅ0 मदनेष्वर नाथ चैधरी भी उपस्थित थे। 
स्वागत गीत एवं विज्ञान गीत $2 कन्या उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। स्वागत संबोधन में जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका री धर्मदेव राय ने कहा कि छोटे-छोटे आवष्यक चीजों को विज्ञान के माध्यम से वैज्ञानिक सोच से प्रभावित प्रतिभाषाली बच्चे करते है। दैनिक जीवन की क्रियाषीलता विज्ञान प्रदर्षनी के माध्यम से देखा जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार गुप्ता, आइनुल अंसारी, बाल्मीकि सिंह, अषोक कुमार साह, डाॅ0 सत्येंद्र कुमार सिंह, अनंत लाल खिरहर, षिषिर कुमार घोष, संजय कुमार सिंहा, अषोक कुमार यादव, संजीव कुमार सिंह, रमेष मिश्र, इलियन हांसदा, विजय कुमार दुबे, अमित कुमार पांडेय, रघुनंदन मंडल, महेन्द्र राजहंस, मारग्रेट हांसदा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं। मंच संचालन नीतू भारती एवं युद्धोजीत चटर्जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आइनुल अंसारी ने किया। 







दुमका, 27 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 600 
साहित्य ही समाज की जीवन्तता का सबूत है...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
साहित्य ही समाज की जीवन्तता का सबूत है। उक्त बातें आज सूचना भवन, दुमका में ‘‘बाहा’’ त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कही। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक युग का साहित्य उस युग के समाज और जीवन शैली का प्रतिबिम्ब है। जनजातीय समाज के द्वारा अपने मानकों को, अपने परिधानों को, अपने ही लोगों के द्वारा एक बड़े फलक पर विष्व समुदाय की भाषा में रखना एक विषिष्ट बात है। ‘‘बाहा’’ में यह विषिष्टिता परिलक्षित होती है। 
‘‘बाहा’’ की प्रधान संपादक स्टेफी तेरेसा मुर्मू ने कहा कि यह पत्रिका जनजातीय समाज के गौरव, वैभव और विषिष्टता को पूरे विष्व समुदाय के समक्ष रखेगी। जनजातीय युवा अब करवट ले रहा है और पूरे विष्व के साथ एक धरातल पर खड़ा है। बाहा की तरह जनजातीय बहुरंगी विविधता को समेटे यह पत्रिका तकनीक और कथ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।  
श्री विजय टुडू ने कहा कि संताली समाज की विषिष्टता को बखूबी रूपायित करती इस पत्रिका का पाठक वर्ग विषाल और व्यापक है। यह एक अह्म बात है।  
इस अवसर पर विद्यापति झा, अमरेन्द्र सुमन, सिंहासन कुमारी, अंजनी शरण, मनोज घोष, ने भी अपने विचार रखे। पत्रिका के फाउन्डर डोमन चन्द्र टुडू ने भी अपने विचार रखे। स्वागत सम्बोधन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक दण्डाधिकारी, प्रीतिलता मुर्मू ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अंजुला मुर्मू ने किया।



दुमका, 27 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 599 
पहाड़िया समाज का विकास आवष्य होगा...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
पहाड़िया समाज के कल्याण के लिए सिंगल विन्डो की शुरूआत हुई। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के द्वितीय तल में पहाड़िया सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। उपायुक्त के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में पहाड़िया युवा समाहरणालय में एकत्र हुये। उपायुक्त ने इन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़िया समाज का विकास अवष्य होगा। किसी भी हालत में रूकेगा नहीं। उपायुक्त ने पहाड़िया युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके विकास के लिए कृतसंकल्प है। राज्य स्तर पर जनजातीय आरक्षण में 2 प्रतिषत आरक्षण आदिम जनजाति के लिए किया गया है ताकि विकास की राह में आपकी भागीदारी सुनिष्चित हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि पहाड़िया सुविधा केन्द्र युवाओं को फार्म भरने से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य प्रषिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायेगा। उपायुक्त ने कहा कि यह अवसर है कि आप मेहनत करें और अपना रोजगार अवष्य प्राप्त करें। 
पहाड़िया जनजाति के लिए दुमका के राजकीय पुस्तकालय की सदस्यता निःषुल्क रहेगी। यहाँ उपलब्ध पत्र पत्रिकाओं और समाचार पत्रों का लाभ उठा सकते हैं। उपायुक्त ने इस अवसर पर यह भी कहा कि अनुषासन को सर्वोपरि महत्व दें और अपनी उर्जा पढ़ाई में लगायें। इसे व्यर्थ ना गवायें। 
पहाड़िया युवाओं ने कहा कि पहली बार हमें शासन और प्रषासन ने इतना मान दिया है। आसनबनी की नीतु कुमारी ने बहुत प्रभावकारी शब्दों में उपायुक्त से कहा कि पहाड़िया आपके विष्वास की लाज रखेंगे - हम पढ़ेंगे और अपना रोजगार प्राप्त करेंगे। 
इस अवसर पर आईटीडीए के प्रोजेक्ट निदेषक सह जिला पहाड़िया कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईटीडीए प्रोजेक्ट निदेषक मनोज कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, मनोज सिंह पहाड़िया, वसंत सिंह पहाड़िया, दामोदर गिरि, कन्हाई देहरी, आदि के साथ-साथ सैकड़ों पहाड़िया युवा युवती उपस्थित थे।







Monday, 26 September 2016

दुमका, 26 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 598 
ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के निदेषानुसार 2 अक्टूबर 2016 को राज्य के सभी पंचायतों में विषेष ग्राम सभा आयोजित की जानी है। दुमका जिला के सभी पंचायतों में विषेष ग्राम सभा के आयोजन की तैयारी के लिए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूरे उत्साह से विषेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस ग्राम सभा में विकास, स्वच्छता, महिला षिषु कल्याण मनरेगा, आजीविका मिषन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, आदर्ष गांव आदि पर चर्चा होगी तथा अगले तीन वर्षों के लिए योजनाओं को चिन्हित किया जयेगा। 
बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, उपाध्यक्ष असीम मंडल, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, आईटीडीए पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार सहित जिला परिषद के सभी सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 





दुमका, 26 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 597 

  • बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द्र का अद्भुत नजारा दिखा.
  • असमाजिक तत्वों पर प्रषासन और कानून का कहर बरपेगा.
  • अफवाह फैलायी - तो एडमिन नपेंगे.
  • सीसीटीवी और भ्रमणषील कैमरे की नजर में दुर्गापूजा और मुहर्रम अखाड़ा.
  • पुलिस का फ्लैग मार्च - होगा माॅक ड्रिल.
  • जबरन चंदा उगाही पर रोक.

दुर्गा पूजा और मुहर्रम पर आज दुमका के डीसी और एसपी ने सभी पूजा समितियों, अखाड़ा समिति के सदस्यों तथा शंति समिति के सदस्यों के साथ बैठक शहर की शांति व्यवस्था, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की। 
बैठक में दुर्गापूजा समितियों और अखाड़ा समितियों ने कहा कि वे आपस में मिलजुलकर दोनो त्योहार मनायेंगे। 12 अक्टूबर को आष्विन एकादषी है तथा मुहर्रम की दसवीं तारीख है। मुहर्रम 11 अक्टूबर की रात्रि 2 बजे से लेकर 12 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे तक समाप्त हो जायेगी। इनके समाप्त होने के उपरांत थाना और प्रषासन की सूचना मिलने पर दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस प्रारंभ होगा। सबों की परस्पर सहमति पर ये सर्वमान्य निर्णय हुआ। निर्णय के इस पल में भाईचारा का अदभुत नजारा देखने को मिला। 11 तारीख को विजयादषमी है तथा 12 अक्टूबर एकादषी को जनजातीय समाज का मेला उमड़ता है। इस दृष्टि से परम्परानुसार एकादषी को ही देवी विसर्जन हुआ करता है।    
असमाजिक तत्वों की खैर नहीं 
दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी प्रभात कुमार ने साफ कर दिया कि असमाजिक तत्वों की खैर नहीं - वे सुधर जायें अथवा प्रषासन और कानून के कहर के लिए तैयार हो जायें। 58 से अधिक लोगों पर 107 और 116 धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी। थाना से और नाम प्राप्त होने पर सूची बढ़ जायेगी। उपायुक्त ने कहा ऐसे लोग जो पूजा और मुहर्रम के दौरान असमाजिक गतिविधि करते पाये जायेंगे उनका नाम गुण्डा पंजी में दर्ज करते हुए उनके राषन कार्ड जब्त होंगे, ठेका पट्टा नहीं मिलेगा, सरकारी नौकरी के लिए वर्जित होंगे तथा कई अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अवांछित सुधर जांये अन्यथ कठोरतम कार्रवाई होगी। 
अफवाह फैलायी - तो एडमिन नपेंगे.
सोषल मीडिया का उपयोग अफवाह फैलाने में करने वालों तथा ग्रुप एडमिन के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने यह स्पष्ट कहा कि अभिव्यक्ति की पूर्ण आजादी रहेगी किन्तु इसका मतलब अफवाह फैलाना नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह पोस्ट होने पर ग्रुप एडमिन तत्काल अफवाह का खण्डन करें तथा उस सदस्य को ग्रुप से हटायें। कोई कार्रवाई नहीं करने पर गु्रप एडमिन को भी अफवाह फैलाने में उसके गु्रप की भूमिका का दोषी पाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक वरीय पुलिस पदाधिकारी सब पर नजर रखेंगे। प्रत्येक सार्वजनिक महात्व के ग्रुप जो समाचार या सामान्य घटनाओं को ग्रुप में जगह देते हैं वे अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को गु्रप में जोड़ सकते हैं इससे गु्रप के चर्चाओं पर सीधी नजर बनी रहेगी। 
सीसीटीवी और भ्रमणषील कैमरे की नजर में दुर्गापूजा और मुहर्रम अखाड़ा.
सीसी टीवी और भ्रमणषील कैमों से रखी जायेगी नजर - दुमका के उपायुक्त और एसपी ने कहा कि प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा रहेगा तथा शहर के कैमरे से भी रखी जायेगी नजर। साथ ही भ्रमणषील कैमरे लेकर साद लिबास में अवांछित गतिविधियों की वीडियों रेकार्डिंग की जायेगी। तथा कड़ी कार्रवाई भी की होगी। प्रत्येक पंडाल में एक माॅनीटर होगा जिसके माध्यम से निगरानी की जायेगी। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पूजा समितियों को वैध विद्युत कनेक्सन लेने, अग्निषमन यंत्र तथा बालू भरी बाल्टी रखने का भी निदेष सभी पूजा समिति को दिया है। उपायुक्त ने स्वयंसेवकों के रूप में सिविल डिफेंस तैयार करने का भी निदेष दिया। महिलाओं और बच्चों का विषेष ध्यान रखें - कोई भी अषोभनीय घटना किसी पूजा पंडाल में ना हो। सभी पूजा समिति और अखाड़ा समिति के पदधारकों एवं पांच स्वयंसेवकों को पहचान पत्र दिये जायेंगे। उपायुक्त ने इसबात पर जोर दिया कि जहां कहीं भी भवन सड़क आदि के निर्माण के लिए सामग्री गिरायी गई है उसे पूजा अवधि मंे सभी कार्यपालक अभियंता हटवा लें। निजी निर्माण के लिए भी भवन सामग्री सड़क पर हो तो उसे तत्काल हटवाने का कार्य बीडीओ सीओ और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से करें। उपायुक्त ने कहा कि किसी से भी कोई जबरन चंदा ना वसूले। षिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। सभी पूजा समिति और अखाड़ा इसका ध्यान रखें कि कुछ अवांछित उनकी छवि ना खराब कर पाये। 
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि खोया पाया की सूचना तंत्र भी कार्यषील रहे। वाहनों की पार्किग और ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहेगी कि किसी को भी परेषानी ना हो। प्रत्येक पंडाल में निकास और प्रवेष स्पष्ट रूप से दर्षाया जाय। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी समिति स्वयं ध्यान रखें कि भीड़ समाप्त होने पर देर रात डीजे या लाउडस्पिकर बन्द कर दें। एसपी ने निदेष दिया कि सभी थाना पूजा से पहले अपने अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर लें। दुमका नगर थाना में 30 सितम्बर 2016 को शांति समिति की बैठक होगी। एसपी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06434236047 लगातार कार्यरत रहेगा तथा इस पर सूचना दी जा सकती है। 
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम दुमका को खुषहाल और हर मामले में प्रगतिषील और अनुषासनप्रिय बनायें। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अलावा, नगर पर्षद के अध्यक्षा अमिता रक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति बिनोद कुमार, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सचिव मनोज घोष, नगर थाना इन्सपेक्टर विष्णु प्रसाद सिंह, मुफसिल थाना इन्सपेक्टर बीरेन्द्र प्रसाद सिंह, अभिजीत मुखर्जी, मो0 अलिमाम, प्रवीण जायसवाल, दीवाकर शर्मा, दीप नारायण साह, महेष राम चंद्रवंषी, संजीत कुमार मंडल, मनोज प्रसाद साह, प्रकाष प्रसाद, महेष प्रसाद साह, रूपम किषोर सिंह, विष्वनाथ टुडू, अमित रक्षित, रवि यादव, सतीष कुमार, शषांकषेखर, राजेष गुप्ता, दीपक कुमार केवट, संतोष कुमार धीवर, मो0 नौषाद अली, इर्साद अहमद, खलील अहमद, मो0 नदीह शेख, शंकर महतो, मो0 सहादत, मो0 अजीज, संजीव शर्मा, जयंत कुमार साह, रामसुन्दर साह, सोनू कुमार, मदन मोहन मिश्रा, बलराम दास, जितेष कुमार दास, स्वरूप कुमार दे, रंजीत कुमार, विनोद पाण्डेय, संजय कुमार घोष, आषिष गुप्ता, लाल बाबू सिंह, मो0 इजराईल अंसारी, माणीक दास, प्रताप उदास, संजय कुमार दास, सतिष कुमार साह, राजेष कुमार गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, संजय रक्षित, सूमन कुमार, संदीप कुमार, नन्द किषोर स्वर्णकार, उत्त्म कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे।    
        






Friday, 23 September 2016

दुमका, 23 सितम्बर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 596 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक षिक्षा समिति की बैठक उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभागीय निदेषानुसार जिले के वैसे उत्क्रकित विद्यालय जहाँ 100 से अधिक छात्र संख्या है उनका सरकारीकरण किये जाने तथा वैसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाँ वर्ग 6 से 8 तक 100 से अधिक छात्र संख्या है वहाँ आर0टी0ई0 के तहत्  अतिरिक्त षिक्षक ईकाई की स्वीकृति हेतु निर्णय लिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, लीड बैंक मनेजर तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




दुमका, 23 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 595 
समाहरणालय भवन अन्तर्गत विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने हेतु षिविर का आयोजन किया गया। उक्त षिविर में उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा एनआरएलएम अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को ऋण की राषि वितरित करते हुए कार्यक्रम का आंरभ किया गया। इस ऋण वितरण षिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के 57 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल तीस लाख पचास हजार रुपया का ऋण वितरित किया गया। इसमें मुख्यत वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा चैदह लाख रुपया, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नौ लाख पचास हजार लाख रुपया, इलाहाबाद बैंक द्वारा तीन लाख पचास हजार लाख रुपया, ओरिएण्टल बैंक आॅफ काॅमर्स द्वारा दो लाख रुपया, सेन्ट्रल बैंक द्वारा एक लाख रुपया एवं यूनियन बैंक द्वारा पचास हजार रुपया का ऋण विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को वितरित किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, दुमका के अतिरिक्त जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका, मुख्य प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक, जिला समन्वयक, भारतीय स्टेट बैंक, दुमका, आईसीआईसीआई बैंक एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी प्रखंडों के महिला प्रसार पदाधिकारी एवं सुश्री सुमन कुमारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा कार्यक्रम संचालन में विषेष भूमिका निभाई गई।


Thursday, 22 September 2016

दुमका, 22 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 594 
प्रमंडलीय आयुक्त संताल परगना प्रमंडल दुमका श्री बालेष्वर सिंह की अध्यक्षता में बाबाधाम एवं वासुकिनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के अध्यक्ष संताल परगना के आयुक्त ने श्रावणी मेला 2016 के सफल समापन के लिए श्रावणी मेला के दौरान प्रतिनियुक्त सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं 2017 के श्रावणी मेला को और बेहतर आयोजन के लिए बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने निदेष दिया कि कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल देवघर द्वारा बाबाधाम वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर तक जाने हेतु बनने वाले फुट ओवरब्रीज का डी पी आर, आर सी डी, राँची द्वारा किसी कन्सलटेन्ट को नियुक्त कर किया जाय।
पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना प्रक्षेत्र अखिलेष कुमार झा दुमका द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि बाबाधाम और वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को जलार्पण कराने में टेक्नोलाॅजी का सहयोग लिया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि आए दिन श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि को देखते हुए पहले से प्रबंधन एवं शीघ्र दर्षनम दर पुनर्निर्धारित करने की जरुरत है। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि लाखो की संख्या में पूरे साल आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए कन्ट्रोलरुम को बेहतर बनाने की आवष्यकता है एवं इसके लिए कुम्भ मेला की व्यवस्था के कन्सेप्ट को ग्रहण करने की आवष्यकता है।
देवघर के पुलिस अधीक्षक ने प्रस्ताव दिया कि श्रावणी मेला के दौरान भारी तादाद मे आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए क्यू-काॅम्पलैक्स की संख्या को बढ़ाया जाय एवं ट्रेफिक कन्ट्रोल हेतु पूर्व से प्रबंध किया जाय। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा मे बढ़ोत्तरी हेतु नई और मौलिक सुझाव का स्वागत किया जाय। कांवरिया आवासन के लिए वासुकिनाथधाम मंदिर के आस-पास उपल्पब्ध सरकारी जमीन पर धर्मषाला का निर्माण हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय। उन्होंने कहा कि उक्त धर्मषालाओं मे श्रद्धालुओं को दाताओं के माध्यम से मुफ्त मे भोजन की व्यवस्था तथा दान के लिए विज्ञापन के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाय।
देवघर एवं दुमका के उपायुक्त को श्रावणी मेला के लिए उनकी अधियाचना के आधार पर क्रमषः 20 लाख एवं 80 लाख रु0 राषि दिया गया था जिसे परिषद् ने स्वीकृत कर लिया।
बैठक के दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, देवघर, नगर आयुक्त, देवघर नगर निगम, देवघर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, वासुकिनाथ विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी एवं प्राप्त आवंटन के खर्च की विवरणी तथा अगले वर्ष के लिए बजट तैयार करने का निदेष दिया।
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह के अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना प्रमंडल अखिलेष कुमार झा, उपायुक्त देवघर अरवा राजकमल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुमका प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक देवघर ए. विजया लक्ष्मी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर, कार्यपालक अभियन्ता भवन प्रमंडल दुमका, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल देवघर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल देवघर, नगर आयुक्त देवघर नगर निगम देवघर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, वासुकिनाथधाम आदि उपस्थित थे।



दुमका, 22 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 593 
दुमका हवाई अड्डा से आसनसोल होते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित धधकिया चैक से बास्कीचक पथ का चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य प्रगति में है। इस पथ की कुल लम्बाई 5.3 किलोमीटर है तथा प्राक्लित राषि 12.76 करोड़ रू0 है। फरवरी माह में प्रारम्भ किये गये इस पथ का निर्माण दषहरा तक पूर्ण हो जायेगा। धधकिया चैक एक त्रिकोणात्मक जंक्षन है जहाँ पर तीन सड़के मिलती है यथा आसनसोल चकलता पथ, मुड़ाबहाल से मकरमपुर पथ एवं धधकिया चैक से बास्कीचक। इस जंक्षन को सुन्दर बनाने के क्रम में एक ट्रेंगुलर आयलैंड बनाया जायेगा जिससे ट्रैफिक रेगुलेट सहज रूप से हो सकेगा। इस पथ के निर्माण से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा लोगों को षिक्षा चिकित्सा की समुचित सुविधा प्राप्त होगी। मयुराक्षी तट पर स्थित बास्की चक का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा कालान्तर में एक पिकनिक स्थल के रूप में विकसिक करने का प्रयास किया जायेगा। उक्त पथ के निरीक्षण एवं गुणवत्ता सुनिष्चित करने हेतु सहायक अभियन्ता रमेष श्रीवास्तव, कनीय अभियंता दीपक कुण्डू, संवेदक कम्पनी एम एण्ड एस के प्रतिनिधि एवं पथ प्रमंडल के गुण नियंत्रण के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 





दुमका, 22 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592 
बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनषिप के दूसरे दिन 14 वर्ष से कम आयु वर्ग तथा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा:- 
डिस्कस थ्रो:-
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में प्रथम लवली मुर्मू, द्वितीय प्रियंका टुडू एवं तृतीय मनीषा सोरेन रही। 
भाला फेंक:-
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम संगीता टुडू, द्वितीय बाले सोरेन एवं सोना मुनी मुर्मू रही।
200 मी0 दौड़  
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम गुंजन कुमारी द्वितीय षिलवंती किस्कू एवं तृतीय मंजू सोरेन रही। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम शैलेन्द्र मुर्मू द्वितीय अषोक मुर्मू एवं तृतीय विकास ठाकुर रहे। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम सूजा हांसदा द्वितीय खुषबु कुमारी एवं तृतीय रीना मरांडी रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम बबलु हांसदा द्वितीय प्रेम सोरेन एवं तृतीय मुकेष मुर्मू रही।
इस अवसर पर प्रेरणा संस्था की ओर से तमाम लोगों को कैंसर के विरूद्ध जागरूक करने हेतु तम्बाकू, गुठका, धुम्रपान आदि सेवन न किये जाने की शपथ दिलायी गयी।   
इस अवसर पर जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव बीबी गुहा, जिला कबड्डी संघ की संयुक्त सचिव मीना सिंह, आयोजन सचिव उमाषंकर चैबे, रेडक्राॅस के वाईस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय, प्रेरणा संस्था की रिंकू मोदी, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बरुण कुमार, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला कैरम संघ के निमाय कान्त झा, जिला कबड्डी संघ के रंजन कुमार पाण्डेय, जिला फुटबाॅल संघ के संयुक्त सचिव कमरुद्दीन, जिला ताईक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आन्दन, अरविन्द कुमार, मुकेष कुमार, राणाप्रताप, सद्दाम हुसैन, सूरज सोरेन, निर्मल हाॅसदा, दानियल किस्कू, बें्रेटियस किस्कू, विनय कुमार सिंह, रुस्तम सिंह, सानू अग्रवाल, नीलम मोर, दिव्या वर्मा, वंदना श्रीवास्तव आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्रा एवं षिक्षकगण मौजूद थे।