Thursday, 1 September 2016

 दुमका, 01 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 547 
बासुकिनाथ धाम में लगा रहा श्रद्धालुओं का ताता
वासुकिनाथ धाम में वाहन, पैदल एवं दंडप्रणाम करते हुए आने के बाद बाबा पर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इतनी गर्मी के बावजूद श्रद्धालु काफी तादाद में आकर बाबा पर जलार्पण कर रहे थे।
श्रद्धालु प्रातः 4 बजे से ही षिवगंगा में स्नान कर बाबा पर कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।
भादो माह में भी सुरक्षा कर्मी पूरी तरह श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराने में अहम भूमिका निभा रहे है।
थ्जला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःषुल्क आवासन केन्द्र में विश्राम करते नजर आर रहे थे।
सूचान सहायता कर्मी द्वारा बिछड़ो को मिलाया भी जा है। आज शाम 4 बजे तक 15506 श्रद्धालुओं ने जर्लापण किया एवं जलार्पण जारी है। 

No comments:

Post a Comment