Friday, 30 September 2016

दुमका, 29 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 604 
वन उत्पाद को बेहतर बाजार मिले...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल
केन्दु पत्ता सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन उत्पाद को बेहतर बाजार सुलभ हो इसका प्रयास होना चाहिये। समिति ने 1140 रु0 प्रति मानक बोरा की दर से केन्दु पत्ता संग्रहण करने वाले वनवासी मजदूरों को भुगतान करने की अनुषंसा सरकार से करने का निर्णय लिया। समिति ने इस बात पर भी चर्चा की कि संताल परगना क्षेत्र में केन्दु पत्ता का आकार मानक से छोटा होने के कारण बाजार में गत वर्ष संग्रहित कुल 66 लाॅट में 52 लाॅट का ही विक्रय हुआ तथा इसकी मांग में कमी आई है।
आयुक्त ने कहा कि इसके व्यापार को बढ़ावा देने के लिये हर संभव उपाय और विकल्प के लिये प्रयास करना चाहिये।
बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा वन संरक्षक के0 जेड0 भूटिया, एन0 के0 सिंह, लघु वन पदार्थ परियोजना देवघर, एच के मंडल, डिवीजनल मैनेजर गिरिडीह तथा समिति के सदस्य राजेष कुमार, महेष आनन्द, बेंजामिन बेसरा, शंकर रविदास, अनिरुद्ध प्रसाद साह, रामध्यान राय तथा उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, विधान चकवर्ती एवं विष्वनाथ कापरी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment