दुमका, 30 अगस्त 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 537
इंडोर खेल के दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार रहा
ताइक्वांडो-
जूनियर ग्रुप बालिका वर्ग में प्रथम साकीना खातून, द्वितीय लिपी प्रिया, तृतीय शाम्भवी सिंहा,
जूनियर ग्रुप बालक वर्ग में प्रथम पृथ्वी राय, द्वितीय केषव मोदी, तृतीय रोहित कुमार
फिन ग्रुप में प्रथम रिया भारती, द्वितीय रोषनी कुमारी, तृतीय मैत्री संध्या
सब जूनियर गर्ल प्रथम सामा प्रवीण, द्वितीय अध्या तिवारी, तृतीय मुस्कान कुमार
बैडमिन्टन-
आदित्य राज ने रोहित दत्ता को 21-6, 21-10 से हरा कर फाइनल मैच जीता।
जुनियर लड़किये में माही सहाय ने आनकी कुमुद को 21-12, 21-23, 21-17 से कड़ा संघर्ष मे हरा कर फाइनल मैं जीती।
अन्डर स्कोर 16 वर्ष से कम आयु बाॅय सिंगल में सूरज कुमार ने ऋसू कापरी को 21-13, 21-9 से हरा कर फाइनल मैच जीता।
शतरंज-
स्कूल गर्ल तीसरे राउन्ड के समाप्ति पर परिणाम - (1) नेहा कुमारी- 03 ने प्रियंका गौराॅय -02 को पराजित किया। (2) सोनाली मरांडी -03 प्रतिभाषिणी हेम्ब्रम -02 को पराजित किया।
स्कूल गर्ल तीसरे राउन्ड के समाप्ति पर परिणाम - (1) रौनक कुमार -03 ने सौरभ कुमार -02 को पराजित किया। (2) आकाष कुमार -03 ने गुडविन -02 को पराजित किया। (3) चन्दन झा -03 ने अनंत विजय -02 को पराजित किया। (4) विकास कुमार -03 ने गौतम कुमार -02 को पराजित किया।
मेन ओपन तीसरे राउन्ड का मैच जारी है।
कैरम-
बालिका वर्ग के सैमी फाइनल (1) सूरभी कुमारी अे रितु कुमारी, (2) समरीलि vs श्रुति कुमारी
बालक वर्ग सैमी फाइनल (1) गौरव झा vs सौरभ कुमार, (2) कुण्दन कुमार vs विष्णु कुमार
फाइनल बालिका वर्ग के (1) सुलेखा कुमारी vs रितु कुमारी के साथ होगा।
No comments:
Post a Comment