Wednesday 21 September 2016

दुमका, 17 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 582 
सिदो कान्हु इन्डोर स्टेडियम दुमका में श्रम विभाग दुमका द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने की इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रवासी श्रमिकों एवं असंगठित मजदूरों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय भाषा में कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से श्रमिकों के जुड़ने का आह्वान किया। 
इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने अधिकाधिक कामगारों को लाभ प्राप्ति हेतु कर्मकार बोर्ड योजनाओं से जुड़ने की अपील की। तथा नगर पर्षद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सीएसआर के तहत चलाये जा रहे प्रषिक्षण कार्यक्रम से भी कामगारों के जुड़ने की अपील की। 
इस अवसर पर नगर पर्षद में कार्यरत एवं निबंधित क्रमषः श्वेता देवी, रेखा देवी, कौषल्या देवी, भागो देवी एवं संगीता देवी को शाॅल, प्रषस्ति पत्र, सुरक्षा उपकरण एवं एक-एक हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मातृत्व लाभ योजना, पेंषन योजना, पारिवारिक पेंषन योजना, अन्त्येष्टि लाभ, प्रसूति लाभ, चिकित्सा सहायता लाभ, श्रमिक औजार सहायता योजना, सेफ्टी किट योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कुल 2600 से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करते हुए सांकेतिक रूप से 72 लाभुकों को मंत्री डा लोईस मरांडी के द्वारा चेक वितरण किया गया। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, संयुक्त श्रम आयुक्त झारखण्ड रांची अजित कुमार पन्ना, श्रम अधीक्षक दुमका एस के दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुकेष नारायण, एलईओ जीकेआर प्रदीप कुमार मेहता के साथ साथ दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग 1600 निबंधित श्रमिक के अलावा कई स्थानीय श्रमिक संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।              



No comments:

Post a Comment