Wednesday, 21 September 2016

दुमका, 21 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 589 
राजस्व प्राप्ति के लिये तत्पर रहे...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने सभी जिला के उपायुक्तों तथा अपर समाहर्ता के साथ राजस्व उगाही की समीक्षा करते हुये कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिये तत्पर कार्रवाई करें। भू-लगान, सैरात, ,खनन, वाणिज्यकर उत्पाद, परिवहन, नीलाभ पत्र, निबंधन, मत्स्य, राष्ट्रीय बचत आदि की जिलावार समीक्षा की गई।
आयुक्त ने कहा कि विकास कार्यों के लिये राज्य के राजस्व में बढ़ोत्तरी आवष्यक है। हम प्रयास करें कि लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व की शत प्रतिषत उगाही हो।
आयुक्त ने कहा कि सैरात के लिये समय पर नोटिष दिया जाना चाहिये। समय-समय पर सैरात स्थल का निरीक्षण अंचल अधिकारी करें। अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगे। अप्रधिकृत क्रषर पर कही कार्रवाई की जाय।
आयुक्त ने कहा कि सभी जिला टास्क फोर्स बनाकर परिवहन की वसूली करें एवं नीलाम पत्र के मामले में वारंट जारी करें तथा सूची प्रदषित करें।
आयुक्त ने कहा कि भू-अर्जन से पूर्व सोषल इम्पेक्ट ऐससमेंट (एस आई ए) पर पूरा ध्यान देकर ससमय पूरा करें ताकि भू-अर्जन समय से किया जा सके।
बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह, देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल, जामताड़ा के उपायुक्त रमेष कुमार दुबे, पाकुड़ के उपायुक्त ए मत्थू कुमार, उप आयुक्त उत्पाद शषि शेखर गुप्ता, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता साहेबगंज अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दुमका इन्दु गुप्ता, पाकुड़, गोड्डा एवं जामताड़ा के अपर समाहर्ता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment