दुमका, 21 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 590
बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित दोदिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित किया गया। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग तथा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग। बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विभिन्न खेलों का परिणाम इस प्रकार है:-
800 मी0 दौड़
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 800 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम संतोष हेम्ब्रम, द्वितीय मनेष्वल मरांडी एवं तृतीय बुद्धिलाल मरांडी रहे। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 800 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अनीता किस्कू, द्वितीय माला टुडू एवं तृतीय सोना मुर्मू रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 800 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सुभाष रजक, द्वितीय आलोक मरांडी एवं तृतीय संदीप मुर्मू रहे। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 800 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम मीनू सिंह, द्वितीय मंजुला मुर्मू एवं तृतीय कहां मरांडी रही।
गोला फेंक
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम सितेष मरांडी, द्वितीय मिकाईल हाँसदा एवं तृतीय संदीप मरांडी रहे। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम संगीता टुडू, द्वितीय शांतिलता हांसदा एवं तृतीय स्नेहलता बेसरा रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम शुषांति किस्कू, द्वितीय मेरीला टुडू एवं तृतीय सोनामुनी मुर्मू रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम बिट्टू कुमार सिंह, द्वितीय शषिकान्त हाँसदा एवं तृतीय प्रेमचन्द्र मरांडी रहे।
100 मी0 दौड
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अस्मत खातून, द्वितीय बिरोनीका सोरेन एवं तृतीय मंजू सोरेन रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम पुतुल बास्की, द्वितीय नौमी टुडू एवं तृतीय रेषमा हांसदा रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम मनीष बास्की, द्वितीय प्रकाष हेम्ब्रम एवं तृतीय संदीप मुर्मू रहे। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सचिहर मुर्मू, द्वितीय विजय हेम्ब्रम एवं तृतीय प्रेम सोरेन रहे।
लम्बी कूद
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम डौली टुडू, द्वितीय अस्मत खातून एवं तृतीय सुसानी किस्कू रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम लक्ष्मी सुस्मा मुर्मू, द्वितीय बबली मरांडी एवं तृतीय गुंजन कुमारी रही।
1500 मी0 दौड़
14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 1500 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम जीयाराम हांसदा, द्वितीय सुरेन्द्र हांसदा एवं तृतीय मानवेल बास्की रहे। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 1500 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम मीनू सिंह, द्वितीय अनीता किस्कू एवं तृतीय सोनामुनी मुर्मू रही।
No comments:
Post a Comment