Wednesday, 21 September 2016

दुमका, 17 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 581 
पढ़ना लिखना निहायत ही आवष्यक है। पढ़लिख कर ही आपसब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। सरकार पहाड़िया जनजातियों के विकास हेतु कृतसंकल्प है। विकास योजनाओं का लाभ आपसब तभी ले पायेंगे जब जागरूक रहेंगे। जागरूकता पढ़ने लिखने से ही आयेगा। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने काठीकुण्ड प्रखण्ड स्थित दुरह क्षेत्र में बसा बिछियापहाड़ी पंचायत स्थित निझोर ग्राम में चल रहे विकास योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों से यह बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकारी सेवा में पहाड़िया जनजातियों के रोजगार हेतु 2 प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान है। इस आरक्षण का लाभ भी आप तभी ले पायेंगे जब पढे़गे लिखेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़िया जनजाती के लोगों को आवेदन भरने या अन्य किसी भी प्रकार की विकास योजनाओं का लाभ लेने हेतु कोई सहायता कि आवष्यकता हो तो फौरन जिला प्रषासन से सम्पर्क करें। जिला प्रषासन पहाड़िया जनजातियों का हरेक प्रकार से विकास करने हेतु पूरी तरह से तत्पर है। उपायुक्त ने ग्रामीणों से खेती, सिंचाई व्यवस्था, तथा अन्य आर्थिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी ली उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। 
इस अवसर पर ग्रामीण नरेष कुंवर, दिनेष देहरी, लखन लाल देहरी, मोहन सिंह, शहदेव कुंवर, उखड़ा पहाड़ी, आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका, प्रमिला मुर्मू तथा सहिया ममता देवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

     

No comments:

Post a Comment