Thursday, 22 September 2016

दुमका, 22 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592 
बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनषिप के दूसरे दिन 14 वर्ष से कम आयु वर्ग तथा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा:- 
डिस्कस थ्रो:-
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में प्रथम लवली मुर्मू, द्वितीय प्रियंका टुडू एवं तृतीय मनीषा सोरेन रही। 
भाला फेंक:-
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम संगीता टुडू, द्वितीय बाले सोरेन एवं सोना मुनी मुर्मू रही।
200 मी0 दौड़  
16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम गुंजन कुमारी द्वितीय षिलवंती किस्कू एवं तृतीय मंजू सोरेन रही। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम शैलेन्द्र मुर्मू द्वितीय अषोक मुर्मू एवं तृतीय विकास ठाकुर रहे। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम सूजा हांसदा द्वितीय खुषबु कुमारी एवं तृतीय रीना मरांडी रही। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में प्रथम बबलु हांसदा द्वितीय प्रेम सोरेन एवं तृतीय मुकेष मुर्मू रही।
इस अवसर पर प्रेरणा संस्था की ओर से तमाम लोगों को कैंसर के विरूद्ध जागरूक करने हेतु तम्बाकू, गुठका, धुम्रपान आदि सेवन न किये जाने की शपथ दिलायी गयी।   
इस अवसर पर जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव बीबी गुहा, जिला कबड्डी संघ की संयुक्त सचिव मीना सिंह, आयोजन सचिव उमाषंकर चैबे, रेडक्राॅस के वाईस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय, प्रेरणा संस्था की रिंकू मोदी, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बरुण कुमार, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला कैरम संघ के निमाय कान्त झा, जिला कबड्डी संघ के रंजन कुमार पाण्डेय, जिला फुटबाॅल संघ के संयुक्त सचिव कमरुद्दीन, जिला ताईक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आन्दन, अरविन्द कुमार, मुकेष कुमार, राणाप्रताप, सद्दाम हुसैन, सूरज सोरेन, निर्मल हाॅसदा, दानियल किस्कू, बें्रेटियस किस्कू, विनय कुमार सिंह, रुस्तम सिंह, सानू अग्रवाल, नीलम मोर, दिव्या वर्मा, वंदना श्रीवास्तव आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्रा एवं षिक्षकगण मौजूद थे। 


















No comments:

Post a Comment