Friday, 30 September 2016

दुमका, 29 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 606 
विकास के लिये सब मिलकर प्रयास करें
- अमर बाउरी, मंत्री, राजस्व निबंधन भूमिसुधार, 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद, युवा कार्य विभाग
विकास के लिये सब मिलकर साझा प्रयास करे। प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ हम विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यह बात आज जिला 20 सूत्री कार्यक्रम एवं जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अमर बाउरी मंत्री भूमि सुधार राजस्व निबंधन पर्यटन कला संस्कृति ने कहा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विकास समरुप हो और सबको इसका लाभ मिले। 
समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि समय पर योजनाये पूरी हो इसका ध्यान रखा जाय। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रतिबद्धता और समार्पण के साथ विकास कार्यों को पूरा किया जाय।
 बैठक में जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि संवेदनषीलता के साथ विकास कार्यक्रमों को पूरा किया जाना चाहिये। 
बैठक लैम्पस में किसानों के नामों का भौतिक सत्यापन करने आसनबनी में ग्रामीण कार्य विभाग के पथ पर अस्पताल के सामने पीसीसी पथ निर्माण, गोपीकांदर के बाढडाटोला में पीसीसी पथ के निर्माण, दुमका नगर में नाला निर्माण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चापाकलों लगाने आदि पर चर्चा हुई। प्रत्येक प्रखंड में मासिक बैठक आयोजित हो इसका दिषा निर्देष दिया गया। विद्युत पोलों की सूची से समिति को अवगत कराने तथा मसलिया सहित जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया। बैठक में अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्णय लिया गया। सभी अंचल अधिकारी एवं बीडीओ तथा चिकित्सक अपने पदस्थापन स्थल पर रहे चिकित्सक यह निर्देष देनेका निर्णय लिया गया। लघु सिंचाई के लिये जिला के विधायको की अनुषंसा प्राप्त कर प्रस्ताव सरकार के भेजे जाने तथा योजनाओं में सूचना पट लगाने आदि पर भी निर्णय लिया गया।
खाद्य सुरक्षा के लाभुकों की सूची से आयोग्य लोगों को हटाने और योग्य लोगों को जोड़ने की दिषा में पहल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री अमर बाउरी, समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक बादल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद की अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, सदस्य सुरेष मुर्मू, महेष गण, मुकेष कुमार अग्रवाल, प्रिया रक्षित, किषोरचन्द्र दास, मनोज शाह, गोरी शंकर यादव, सीताराम पाठक, असीम मंडल उपाध्यक्ष जिला परिषद, चन्द्रषेखर यादव, जय प्रकाष यादव, दिलीप  हेम्ब्रम, निभा जयसवाल, निर्मला टुडू, पूनम मुर्मू, पुष्पा मरांडी, वासुदेव टुडू, मनोहर बेठा, राधेष्याम सिंह, षिव कुमार बास्की, पवन केसरी तथा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment