Friday, 30 September 2016

दुमका, 28 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 603 
मोहन मेमोरियल राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
दिनांक 29 सितम्बर 2016 से 03 अक्टूबर 2016 तक जमषेदपूर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दुमका की टीम को रवाना किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय दुमका के प्रांगण से उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य विद्यापति झा एवं अरविन्द कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए अच्छे खेल का प्रदर्षन करने की उम्मीद के साथ जमषेदपूर के लिए रवाना किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी आकाष कुमार मंडल, अनुराग कुमार, राजदीप पाण्डेय, राहुल दत्ता, नितेष कुमार, राहुल राज एवं वैष्णवी अवनी तथा टीम मनेजर मो0 इम्तियाज (टार्जन) है। 



No comments:

Post a Comment