Thursday 1 September 2016

दुमका, 31 अगस्त 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 539 
आज तीसरे दिन दुमका के इंडोर स्टेडियम में खेल दिवस के अवसर पर खेल कूद संघ दुमका द्वारा जिला प्रषासन के सहयोग से  इंडोर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। दुमका के स्कूली बच्चे एवं आमजन भी इस इंडोर खेल प्रतियोगिता में बड़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बैंडमिटन, ताइक्वांडो, कराटे, कैरम, शतरंज के अलावा अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा रहे हैं।
पूरे देष के हर वर्ग के लोगों की निगाहें जब रियो ओंलपिक के दौरान अपने-अपने घर के टीवी स्क्रीन पर थी और हर कोई भारत के बेटे-बेटीयों के लिए मैडल की दुआ कर रहे थे तो इससे इस बात अंदाजा लगाना मुष्किल नहीं होगा कि चीजें बदलने लगी है हर कोई अपने बेटे-बेटियों को खेल कूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। एक दौर था जब खेलकूद को खराब  माना जाता था लेकिन आज लोग कहते है खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब।
ताइक्वांडो जिसे ओलंपिक में जगह मिली हो या फिर लोहे से बने रैकेट का खेल बैंडमिंटन जिसमे दो विरोधी खिलााड़ियों को आयताकार कोर्ट में नेट से विभाजित कर आमने सामने खेलवाया जाता है एवं शटलकोक को बैंडमिंटन से मारकर अपने विरोधी पक्ष के कोर्ट के आधे हिस्से में एक बार में गिराया जाता है या फिर प्लार्डवुड से बने कैरम एवं 9 पीली तथा 9 काली एवं 1 लालरंग की क्वीन यानि गोटियों का रोचक खेल कैरम या फिर 32 मोहरों के बिसात पर खेला जाने वाला खेल जिसका लक्ष्य शह और मात अर्थात विरोधी खिलाडी को अपरिहार्य रुप से बंदी बना लेना होता है यानि शतरंज।
 इन सभी खेलों में दुमका जिले के छात्र छात्राये एवं आमजन बड़ी संख्या में इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडोर खेलकूद में भाग लेकर खेलकूद में अपने भविष्य तलाषते नजर आ रहे हैं। इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडोर खेल के दूसरे दिन का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा।
ताइक्वांडो जूनियर ग्रुप गर्लस - साकीना खातून (प्रथम), लिपी प्रिया (द्वितीय), शाम्भवी सिंहा (तृतीय)
ताइक्वांडो जूनियर ग्रुप ब्याॅज - पृथ्वी राज (प्रथम), केषव मोदी (द्वितीय), रोहित कुमार (तृतीय)
ताइक्वांडो फिन ग्रुप गर्लस - रिया भारती (प्रथम), रौषनी कुमारी (द्वितीय), मैत्री संध्या (तृतीय)
ताइक्वांडो सब जूनियर गर्लस - सामा प्रवीण (प्रथम), अध्या तिवारी (द्वितीय), मुस्कान कुमारी (तृतीय)
बैंडमिटन जूनियर ब्याॅज -     आदित्य राज (प्रथम)
     रोहित दत्ता (द्वितीय)
बैंडमिटन जूनियर गर्लस - माही सहाय (प्रथम)
आनकी कुमुद (द्वितीय)
बैंडमिटन अन्डर 16 ब्याॅज सिंगल -   सूरज कुमार (प्रथम)
ऋसू कापरी (द्वितीय)
शतरंज (स्कूल गर्लस तीसरे राउन्ड के समाप्ति पर) - नेहा कुमारी (प्रथम), प्रियंका गौराॅय (द्वितीय), सोनाली मरांडी (प्रथम), प्रतिभासनी हेम्ब्रम (द्वितीय)
(स्कूल ब्याॅज तीसरे राउन्ड के समाप्ति पर) - रोनक कुमार, आकाष कुमार, चंदन झा (प्रथम) 
सौरभ कुमार, गुडविन, अनंत विजय (द्वितीय)
 भारत में मार्षल आर्टस के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द कराटे एवं हाथ और पैर तलवार और चाकू की तरह प्रयोग किया जाने वाला बेस्ट सेल्फ डिफेंस है।
कराटे - जोहान सोरेन (प्रथम), सुषांत शुभम (द्वितीय), अनमोल वासकी (तृतीय)
आज तीसरे दिन इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेलों का परिणाम -
कैरम (फाइनल) महिला सिंगल वर्ग में -
स्मिति शेखर (प्रथम), सुरभी कुमारी (द्वितीय) 
गर्ल जूनियर फाइनल - रितु कुमारी ़2 गर्लस स्कूल (प्रथम), सुलेखा मुर्मू ज्ञळठट काठीकुण्ड (द्वितीय)ब्याज जूनियर फाइनल - गौरव झा सिद्धु कान्हु स्कूल (प्रथम), विष्णु केसरी ग्रीन माउन्ट एकेडिम (द्वितीय)
शतरंज गर्लस जूनियर फाइनल - नेहा कुमारी (प्रथम), सोनाली मरांडी (द्वितीय) स्थान पर रही।
शतरंज ब्याॅज जूनियर फाइनल - आकाष कुमार (प्रथम), रौनक कुमार (द्वितीय)
पुरुष वर्ग के शतरंज के चैथ राउन्ड के बाद मो0 रहबार (प्रथम), घनश्याम (द्वितीय) एवं राजेष कुमार (प्रथम), मनोज कुमार शर्मा (द्वितीय)
बैंडमिटन महिला ऐकल फाइनल - प्रज्ञा राॅय (प्रथम), वैष्णवी अवनी (द्वितीय)
बैंडमिटन महिला युगल फाइनल -  प्रज्ञा राॅय और वैष्णवी अवनी (प्रथम) साक्षी और नवसिंघ (द्वितीय)
बैंडमिटन अन्डर 19 ब्याॅज युगल - उत्तम कुमार और अभिषेक (प्रथम), राहुल दत्ता और अभिलाष कुमार (द्वितीय)
इंडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता जारी है।



No comments:

Post a Comment