Friday, 16 September 2016

दुमका, 02 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 549 
सम्मानित किये गये उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा
राज्य सरकार ने राजकीय श्रावणी मेला 2016 के दौरान उत्कृष्ट जनसम्पर्कीय कार्य हेतु संताल परगना प्रमंडल के उप निदेषक अजय नाथ झा को सम्मानित किया। पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने सूचना भवन रांची में श्री झा को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
उल्लेखनीय है कि श्री झा ने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 के दौरान श्रावणी मेला से सम्बन्धित तमाम तरह की पल-पल की खबरें, सोषल मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा अन्य संचार माध्यमों के द्वारा न सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि देष विदेष तक पहुँचाई थी। जिससे राज्य सरकार के साख में वृद्धि हुई तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला। 
राज्य सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तीन अन्य पदाधिकारी क्रमषः बिन्देष्वरी झा डीपीआरओ देवघर को श्रावणी मेला के दौरान उत्कृष्ट जनसम्पर्कीय दायित्व, सरायकेेला खरसांवां के डीपीआरओ राहुल भारती को कोडरमा में किये गये केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर प्रसार-प्रसार हेतु तथा जमषेदपुर के डीपीआरओ संजय पाण्डेय को भी बेटी बचाओ अभियान में बेहतरीन जनसम्पर्कीय दायित्वों के निर्वहन हेतु सम्मानित किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिला आईएसओ 9001-2015 
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्य सरकार का पहला ऐसा विभाग है जिसे आई एस ओ 9001-2015 का प्रमाण पत्र दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में किसी भी अन्य कार्पोरेट सेक्टर को भी यह प्रमाण पत्र नहीं मिला है। 



No comments:

Post a Comment