Wednesday, 21 September 2016

दुमका, 16 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 578 
समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मराण्डी ने आज दुमका परिसदन में दुर्गा पूजा के अवसर पर विषेष साफ सफाई तथा सड़कों पर प्रर्याप्त प्रकाष व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में मंत्री ने कार्यपालक पदाधिकारी को निदेष दिया कि हरहाल में शहर की साफ सफाई एवं पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था ससमय बहाल की जाय। उन्होने यह भी निदेष दिया कि दैनिक एवं नियमित सफाई कर्मी के जायज मांगों को मानते हुए आवष्यक कदम उठायें तथा सफाई व्यवस्था को बहाल करें।   
बैठक में समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी के अलावा, नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, कार्यपालक पदाधिकारी अषोक कुमार चैधरी, प्रधान सहायक प्रेम कुमार दूबे, नाजीर अरूण कुमार दे, सीटी मनेजर मेघनाथ चैधरी एवं पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित।


No comments:

Post a Comment