Tuesday, 20 September 2016

दुमका, 08 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 559 
वासुकिनाथ पहँुच रहे हैं श्रद्धालु...
भादो माह में भी बाबा पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु वासुकिनाथ धाम पहँुच रहे हैं। एक ओर जहाँ बाबा धाम में श्रद्धालु बड़ी तादाद में बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं वही दूसरी ओर वासुकिनाथ धाम में भी प्रातः 4 बजे से ही श्रद्धालु षिवगंगा में स्नान कर बाबा फौजदारी पर कतारबद्ध हो कर जलार्पण करते नजर आ रहे हैं। आज शाम 4 बजे तक 12282 श्रद्धालुओं ने वासुकिनाथ पहँुच कर बाबा पर जलार्पण किया। भादो माह में श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए निःषुल्क रौषनी युक्त हवादार आवासन केन्द्र में भी श्रद्धालु विश्राम करते नजर आ रहे हैं। सूचना सहायता कर्मी द्वारा वासुकिनाथ धाम आने वाले वैसे श्रद्धालु जो अपने परिजन से बिछुड़ गए हैं उन्हें ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अन्य माध्यम से मिलाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment