Friday, 16 September 2016

दुमका, 03 सितम्बर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 551 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा 1 सितम्बर से आयोजित मलुटी ग्राम में भादो महोत्सव का विधिवत समापन हो गया। पूरे महोत्सव के दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें लोककला से लेकर आर्केस्ट्रा और भजन के साथ-साथ संताली नृत्य और गीतों से भी मलूटी घुमने आये दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। गीत बहार, बादल पाल ग्रूप, मन म्यूजिक आदि कलादलों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये। जिससे देर रात तक दर्षकगण आनन्दित होते रहे। 
इस अवसर पर षिकारीपाड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकार, थाना प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बबलू चटर्जी, सोनली चटर्जी, कुमुद वरण राय, देवप्रिया मुखर्जी, समीर साहा, विष्वजीत बनर्जी, नीलकंठ चटर्जी, उत्पल चैधरी, नमिता राय, अंजन राय, कालीदास मुर्मू, सुरेन्द्र नारायण यादव आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment