दुमका, 11 सितम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 567
ग्रीन झारखण्ड क्लीन झारखण्ड को चरितार्थ करने के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपने बच्चे के जन्म दिवस पर पौधा लगाने का आह्वान किया था। इसी को चरितार्थ करते हुए संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने धर्मपत्नी अनीता सिंह के साथ अपनी पुत्री गरिमा आस्था के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वासुकिनाथ धाम स्थित नन्दी चैक के पास लगाया तथा कहा कि आने वाले समय जब यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन जायेगा तब वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल छाया प्रदान करेगा। इस अवसर पर अनीता सिंह ने कहा कि मेरी दो बेटियां है- बड़ी स्ट्रेला आस्था टाटा ईन्स्टीट्यूट आॅफ सोषल साईंस मंुबई में पढ़ रही हैं तथा गरिमा आस्था आई आई एम लखनउ से पढ़ाई पूरी कर आई सी आई सी आई मुम्बई में एच आर मैनेजर के पद पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को हम पूरे मन से जीवन में उतारें तथा बेटियों को बढ़ावा दें। आयुक्त ने अपील किया कि अपने-अपने बच्चों के जन्म दिवस पर पौधा अवष्य लगायें।
No comments:
Post a Comment